वरीय उप समाहर्ता ने विभिन्न स्थानों का किया निरीक्षण

वरीय उप समाहर्ता ने विभिन्न स्थानों का किया निरीक्षण   अजय कुमार पाण्डेय   औरंगाबाद: ( बिहार ) वरीय उप समाहर्ता *आलोक कुमार* ने गुरुवार दिनांक 21 जनवरी 2021 को विभिन्न स्थानों पर थानों का औचक निरीक्षण किया! निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य था कई स्थानों पर *ठेकेदार द्वारा थाने में बनवाए जा रहे  शौचालय* से संबंधित जुड़ा हुआ मामला! इसी से संबंधित मामले में जब औरंगाबाद के *वरीय उप समाहर्ता धरातल पर औचक निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को रिसियप थाना में लगभग 4:00 बजे संध्या को पहुंचे* तो संवाददाता भी मौके पर ही मौजूद था! तब वरीय उप समाहर्ता ने *रिसियप थाना प्रभारी गुफरान अली* की मौजूदगी में ही थाने में बनाए गए शौचालय का औचक निरीक्षण किया एवं वर्तमान स्थिति को देखते हुए अपने डायरी पर अंकित कर *रिसियप थाना प्रभारी* से कहा कि बार - बार आपके थाना में बन रहे शौचालय से संबंधित विभागीय कंप्लेन आ रहा है? कि शौचालय निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ है! आखिर अभी तक यह शौचालय का काम *ठेकेदार द्वारा पूर्ण क्यों नहीं कराया* गया? इस शौचालय से संबंधित *डी0एम0*  साहब के यहां भी बार-बार *रिव्यू मीटिंग* में मामला उठ रहा है! इसलिए हम आज धरातल पर ही जांच करने के लिए आपके थाना में आए हैं! आप *ठेकेदार से पूछ कर* बताइए?  कि इस काम को *कब - तक फाइनल* करेगा? इसका ठेकेदार कौन है? नहीं तो हम *ठेकेदार पर एफ0 आई0 आर0 करा देंगे और ब्लैक लिस्टेड* कर देंगे?  तब मौके पर ही थाना प्रभारी ने *ठेकेदार* को फोन कर बात किया तो ठेकेदार ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही शौचालय का काम पूरा कर देंगे! आपके यहां शौचालय का काम लगा देंगे तो चार-पांच दिनों के अंदर ही काम फाइनल हो जाएगा! ज्ञात हो कि रिसियप थाना में शौचालय बनाकर प्लास्टर भी किया हुआ है तथा समरसेबल बोरिंग भी करा दिया गया है! लेकिन समरसेबल बोरिंग से बनाए गए शौचालय तक पानी का टंकी सप्लाई नहीं किया गया है और पेंटिंग, टाइल्स, वायरिंग, लाइट का काम गुरुवार तक अधूरा पड़ा हुआ है! इसी संबंध में जब संवाददाता ने समाचार प्रेषण पूर्व *वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार से मोबाइल पर वार्ता कर पूछा कि गुरुवार को आप कहां-कहां निरीक्षण किए? तथा किन - किन जगहों पर क्या अनियमितताएं पाई गई*? तब जानकारी देते हुए बताया कि मैं गुरुवार को *रिसियप थाना, कुटुंबा एवं अंबा का निरीक्षण* किया! जो शौचालय निर्माण से ही जुड़ा हुआ मामला है! जांच के क्रम में हमने *रिसीयप थाना में पाया कि ठेकेदार द्वारा लगभग 70% काम* करा दिया गया है! इसके अलावे *कुटुंबा में ठेकेदार द्वारा 40 से 50% तक काम कराया* गया है तथा *अंबा में भी काम चालू* है! कार्य प्रगति पर है! जब पूछा कि ठेकेदार कितने दिनों में शेष बचे कामो को पूरा करने के लिए कह रहा है? तब जवाब देते हुए कहा कि ठेकेदार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही शेष बचे हुए कामों को भी फाइनल कर देंगे! जब पूछा कि शौचालय निर्माण का काम लेने वाले *ठेकेदार का नाम* क्या है? तब कहां की सभी जगहों का एक ही ठेकेदार ने टेंडर लिया है जिसका नाम निरंजन है! इसके अलावे वरीय उप समाहर्ता ने संवाददाता से वार्ता करते हुए कहा कि शिकायत प्राप्त होने वाले स्थानो पर हम रेगुलर गुरुवार को  जांच में निकलते हैं! यह शौचालय निर्माण योजना का कार्य *स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट असिस्टेंट* के तहत हो रहा है!