जिला पदाधिकारी के पहल से जिले के कुल 209 उच्च विद्यालयों में कराया जाएगा चारदीवारी का निर्माण*


*जिला पदाधिकारी के पहल से जिले के कुल 209 उच्च विद्यालयों में कराया जाएगा चारदीवारी का निर्माण*
       गया, 23 फरबरी 2023
रिपोर्टः डीकेपंडित
, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत गया जिले में अभियान चलाकर जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराज एस.एम ने छात्र छात्राओं की सुरक्षा, विद्यालय की जमीन अतिक्रमण की स्थिति, सड़क किनारे विद्यालय रहने के कारण बच्चों की सुरक्षा एवं जान माल की क्षति ना हो साथ ही साथ सामाजिक विकास के दृष्टिकोण से बड़े मुहिम के तहत *209 उच्च विद्यालयों के चहारदीवारी का निर्माण कार्य आरंभ करने हेतु सभी प्रखण्ड के कार्यक्रम पदाधिकरियों को निदेश* देते हुए बच्चों की सुरक्षा भविष्य की सुरक्षा के लिये इसी वित्तीय वर्ष (2022-23) में क्रियान्वयन कर पूर्ण करने हेतु निर्देश  दिया गया है। 
       उन्होंने कहा कि आमस मे 3 विद्यालय, अतरी में 4 विद्यालय, बांकेबाजार में 4, बाराचट्टी में 10, बोधगया में 14, बेलागंज 14, डोभी में 10, डुमरिया में 3, फतेहपुर मे 9,  गया टाउन क्षेत्र में 12, गुरारू 9,  गुरुआ में 12, इमामगंज में 10, खिजर सराय में 9,  कोच में 11, मानपुर में 8, मोहनपुर में 10, मोहरा में 5, नीमचक बथानी में 6, परैया में 6, शेरघाटी में 4,  टनकुप्पा में 6, टिकारी में 14 तथा वजीरगंज में 16 उच्च विद्यालय के चारदीवारी निर्माण हेतु चिन्हित किए गए हैं।