आज दिनांक 25 फरवरी 2023 को केंद्रीय कारा गया में प्ली बारगेनिंग के विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश गया मनोज कुमार तिवारी के दीप प्रज्वलित कर किया। श्री तिवारी ने प्ली बारगेनिंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं माननिय उच्य न्यायालय के द्वारा यह विचार किया गया है कि अपराध की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे कारा प्रसाशन की व्यवस्था पर प्रभाव पड़ रही है।इसे देखते हुए केंद्रीय कारा के अंदर वैसे बंदी गण जो बहुत दिनों से बंद है,जिनका अपराध की सजा मात्र अर्थदंड है ,या अधिकतम छः महीने की सजा भुगतना निर्धारित है वैसे बंदी गण अपना अपराध स्वीकार कर, जुर्माने की राशि जमा कर अपराध से मुक्त हो सकते हैऔर उसके कैरियर पर उस आरोपित अपराध का कोई प्रभाव नही पड़ेगा।इस कार्यक्रम में उपस्थित रंजीत कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया ,ने प्ली बारगेनिंग पर प्रकाश डाला एवं बंदियों को अन्य सहायता के बारे में बताया जिससे आसानी से वे मुक्त हो सके।इस मौके पर सुकून मांझी मुख्य दंडाधिकारी व्यवहार न्यायालय गया,केंद्रीय कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा,सतीश कुमार सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह जेलर,अदित कुमार,सिविल कोर्ट कर्मचारी आलोक पुंज,प्रतुल कुमार, विकाश कुमार एवं अन्य जेलकर्मी उपस्थित थे।