पोषण अभियान के तहत सभी प्रखंडो से action plan तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।समीक्षा

पोषण अभियान  के तहत सभी प्रखंडो से action plan तहत किये  जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।समीक्षा

रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार

राष्ट्रीय पोषण अभियान अन्तर्गत जिला स्तरीय अभिसरण समिति(DCAP) की बैठक जिला पदाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में विभिन्न लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियों की उपस्थिति में की गई।पोषण अभियान  के तहत सभी प्रखंडो से action plan तहत किये  जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी icds के द्वारा पोषण अभियान के तहत सभी कॉम्पोनेन्ट के विषय मे विस्तारपुर्वक बताया पोषण ट्रैकर में आधार सीडिंग, वृद्धि निगरानी, गृह भ्रमण ,CBE,VHSND  जैसे सभी कार्यों  में क्या उपलब्धि रही , यह ppt के माध्यम से दिखाया गया।जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी प्रखण्ड समन्वयक NNM को icds के तहत किये जा रहे सभी कार्यों के अनुश्रवण में बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को अपेक्षित सहयोग करने और योजनाओं का बेहतर अनुश्रवण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।जिला अंतर्गत पोषण अभियान के तहत पोषण ट्रैकर के माध्यम से  लाभुकों की आधार सीडिंग 99% ,,वृद्धि निगरानी 80%, गृह भ्रमण 92% सुनिश्चित की गई है। यह पूर्व से बेहतर है पर इसमे और सुधार लाने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान लाभुकों से संबंधित विशेष समस्या पाए जाने पर जिला स्तर पर सूचित करने का निर्देश भी दिया गया।इसके अतिरिक्त VHSND हेतु प्राप्त फंड के व्यय की समीक्षा कर शेष राशि को नियमानुसार व्यय करने का निर्देश जिला स्वास्थ्य प्रबंधक को दिया गया। बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक/सहायक NNM, स्वास्थ्य प्रबंधक जिला स्वास्थ्य समिति, PIRAMAL फाउंडेशन के प्रतिनिधि, विभिन्न डेवलपमेंट पार्टनर के अतिरिक्त प्रखण्ड समन्वयक NNM सहित महिला पर्यवेक्षिकाओं ने भाग लिया।