कुलपति और इंकलाबी छात्रों के बिच वार्ता के बाद बनी सहमति,इंकलाबी छात्र का आगामी आंदोलन स्थगित*

 

      *कुलपति और इंकलाबी छात्रों के बिच वार्ता के बाद बनी सहमति,इंकलाबी छात्र का आगामी आंदोलन स्थगित* .
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार।
*28 फरवरी को मगध विश्वविधालय में इंकलाबी छात्र 11 सूत्री मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया था जिसे कुलपति के वार्ता के बाद  सहमति बनी और विश्वविधालय के स्थापना समारोह को देखते हुए इंकलाबी छात्र संगठन ने धरना स्थगित कर दिया है। इंकलाबी छात्र के संयोजक दीपक कुमार दांगी ने बताया कि माननीय कुलपति महोदय द्वारा हमारी मांगों में से कुछ मांगों को तत्काल ही पूरा करते हुए शेष मांगों को जल्द ही पूरा कर लेने के आश्वासन दिया है । साथ ही कुलपति के कहा कि मुझे कुछ दिनों का समय आप लोग दे आप की हर जायज मांगों को पूरा कर दिया जाएगा और बहुत जल्द ही विश्वविद्यालय के सत्र को पटरी पर लाने का काम करे गे। इस वार्ता में इंकलाबी छात्र के संरक्षक कमलेश यादव छात्र नेता अशोक यादव छात्र नेता कुणाल किशोर विकास रंजन पंकज टेक्निकल रंजीत रंजन उपस्थित रहें।*