समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होली एवं शबे बारात पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था, विधि व्यवस्थ

आज दिनांक 02/03/2023 को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होली एवं शबे बारात पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था, विधि व्यवस्था, भूमि विवाद मामलों का निपटारा,जिले के सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष तथा जिलास्तरीय पदाधिकारीओ के साथ बिस्तार सर समीक्षा बैठक की एवं आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि होलिका दहन के साथ ही होली पर्व 07 मार्च को एवं 07 मार्च के रात्रि में  मुस्लिम समुदाय का पर्व शब ए बारात 08 मार्च होली ,09 मार्च मटका फोड़ होली मनाई जाएगी।उन्होंने होलिका दहन पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि मटका फोड़ या होली के दिन भीड़ लगाकर मस्जिद के निकट से गुजरते समय रास्ते पर चलने वाले लोगों पर फेंक देते हैं जिसके कारण माहौल तनावपूर्ण हो जाता है ऐसी घटनाओं पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया है।होली पर्व के अवसर पर अश्लील गानों पर पूर्णतः रोक एवं डीजे बजाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि डीजे संचालकों के विरुद्ध धारा 107 के तहत निरोधात्मक करवाई करें। जिलाधिकारी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बिहार मर पूर्णतः शराबबंदी लागू है ,चोरी छिपे शराब बेचने वालों पर भी करवाई करें।उन्होंने सभी थाना को शराब चेकिंग अभियान  चलाने का निर्देश दिया।अवैध उत्खनन मामले में पकड़े गए वाहनों को सेम तिथि में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।इसके साथ ही विधि व्यवस्था के अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई।इस बैठक में उप विकाश आयुक्त श्री विनोद दुहन,अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस,अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण  पदाधिकारी,सहायक आयुक्त उत्पाद,अनुमंडल पदाधिकारी सदर,जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष एवं सम्बंधित  विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।