तीन दिवसीय प्रमण्डल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी 2023, मगध प्रमंडल, गया का शुभारंभ*

*तीन दिवसीय प्रमण्डल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी 2023, मगध प्रमंडल, गया का शुभारंभ*
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
दिनांक 28.02.2023 से 02.03.2023 तक आयोजित तीन दिवसीय प्रमण्डल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी 2023 मगध प्रमंडल, गया का उद्घाटन आज दिनांक 01.03.2023 को डा० त्यागराजन एस एम जिला पदाधिकारी, गया के कर कमलों द्वारा किया गया। इस उदघाटन कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक (शष्य), मगध प्रमंडल, गया, उप निदेशक उद्यान, मगध प्रमंडल, गया सहित कृषि विभाग के प्रमण्डलीय स्तरीय, जिला स्तरीय प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारीयों सहित हजारों कृषकों ने भाग लिया। इस मौके पर प्रदर्शनी हॉल में मगध प्रमंडल, गया के अन्तर्गत सभी जिलों के कृषकों द्वारा फल, फूल, सब्जी, मधु मशरूम इत्यादि संबंधित उत्कृष्ट प्रादर्शों का आम जनों के लिये लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, गया के द्वारा उपस्थित पदाधिकारीगण / कर्मियों एवं कृषकों को इस प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी के सफल आयोजन पर बधाई दिया गया है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा किसानों के द्वारा वर्तमान में किये जा रहे खेती में परिवर्तन लाते हुए धान / गेहूँ से हटकर कम सिंचाई लगने वाले फसलों की खेती करने के लिए विशेष रूप से आग्रह किया गया, तथा लेमनग्रास की खेती, मशरूम की खेती, जैविक तकनीक से विदेशी सब्जी की खेती कराने पर बल देने का अनुरोध किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित श्री सुदामा महतो, जिला कृषि पदाधिकारी, श्री शशांक कुमार, सहायक निदेशक उद्यान, गया को निदेशित किया गया कि किसानों के द्वारा कलस्टर में किये जा रहे लेमनग्रास की खेती से उत्पादित तेल से बनने वाले उत्पाद यथा साबुन / सेनेटाईजर / परफ्यूम / फिनाईल आदि बनाने हेतु PMEGP / MSME के माध्यम से निर्माण इकाई के संस्थापन हेतु आवेदन सृजन करते हुए ऋण प्रदान कराने की व्यवस्था किया जाय। इस हेतु जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा विशेष रूप से सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।

कृषि विभाग द्वारा बनाये गये प्रखण्डवार मशरूम ग्राम के सफल क्रियान्वयन पर हर्ष जताते हुए समस्त कृषि विभाग के टीम एवं संबंधित कृषकों को बधाई दिया गया तथा इसकी खेती को और अधिक पैमाने पर करने के लिए निदेशित किया गया।