गया जिला पदाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती बिहार कर्मचारी चयन आयोग बिहार पटना द्वारा आयोजित

आज 03 मार्च 2023 को गया जिला पदाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती बिहार कर्मचारी चयन आयोग बिहार पटना द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के स्वच्छ ,कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य से जिला परिषद सभागार में सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ ब्रीफ़िंग की गई।यह परीक्षा05 मार्च को एक चरण में लिए जाएंगे।12 बजे से 02 : 15 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिनमे कुल11192 परीक्षार्थी शामिल होंगे।उन्होंने सभी दण्डाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी,केंद अधीक्षक, विक्षक, केंद्र प्रेक्षक तथा महिला पदाधिकारी को निर्देश  दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर सजग रहे।उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी हाल में परीक्षार्थी को घड़ी ,जेवरात तथा जूता पहनकर केंद्र में प्रवेश नही करेंगे।उक्त परीक्षा को कदाचारमुक्त के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर59 केंद्र प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। परीक्षा के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसका दूरभाष संख्या 0631 2222253 है।सभी परीक्षा केंद्रों पर डीएफएमडी  मशीन लगाए गए है तथा पुलिस पदाधिकारी को एचएचएमडी भी दिए गए हैं ताकि सभी अभ्यर्थियों का फ्रिस्किंग अच्छे से हो सके परीक्षार्थियों को गुणवत्तापूर्ण फ्रिस्किंग करना अनिवार्य है।