अभिव्यक्ति की आजादी छीनना बंद करें बिहार सरकार- कांग्रेस

अभिव्यक्ति की आजादी छीनना बंद करें बिहार सरकार-  कांग्रेस
रिपोर्टः डीके पंडित
गया में
बिहार 
आज कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने स्थानीय गया  के चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा पर प्रांगण में अपने अपने मुंह में काली पट्टी बांधकर कर नीतीश सरकार द्वारा सूबे के जनमानस की अभिव्यक्ति की आजादी छीनने का विरोध किया गया।
 इस अवसर पर इस अवसर पर उपस्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल प्रवक्ता प्रोफेसर विजय कुमार मिट्ठू ,बाबूलाल प्रसाद सिंह, अमरजीत कुमार ,प्रोफेसर अमरेंद्र सिंह मंटू ,अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, विनोद बनारसी  अशोक सिंह ,टिंकू गिरी सुरेंद्र मांझी ,मोहम्मद सरवर खान श्रीकांत शर्मा ,रामप्रवेश सिंह आदि ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा बिहार पुलिस मुख्यालय 
साइबर अपराध प्रभाग द्वारा दिनांक 21 जनवरी 2021 को जारी पत्र से यह स्पष्ट है कि नीतीश सरकार द्वारा सूबे की जनमानस की अभिव्यक्ति की आजादी छीनना चाहती है पत्र के अनुसार कोई व्यक्ति या संगठन द्वारा अब सोशल मीडिया या इंटरनेट के माध्यम से सरकार ,मंत्री गण ,सांसद विधायक एवं सरकारी पदाधिकारियों के संबंध में टिप्पणियां करना साइबर अपराध की श्रेणी में आएगा तथा वैसे व्यक्ति को 3 वर्ष की सजा निर्धारित किया गया है । 
 नेताओं ने कहा की सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने राजनीतिक जीवन के शुरुआत में छात्र आंदोलन सहित कई आंदोलनों में निरंतर शामिल रहे हैं तथा लोकतंत्र में जनता को अपने हक के लिए आवाज उठाना पूरी तरह से जायज मानते रहे हैं परंतु सत्ता के मद में अब वे इन सारी चीजों को भूल कर हिटलर शाही करने पर उतारू हो गए हैं जिसका जवाब  सूबे की 12 करोड़ जनता अवश्य देगी।