होली पर्व को लेकर अमोला थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

*होली पर्व को लेकर अमोला थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक,*

विनोद कुमार प्रजापति


*सिरसोद-:* 7 मार्च होलिका दहन होगा एवं 8 को धुलेंडी होनी है इसी को देखते हुए सोमवार को स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी संतोष भार्गव की अध्यक्षता में हुई जिस में उपस्थित लोगों ने अपनी बात और होली पर्व में उत्पन्न समस्याओं को थाना प्रभारी के समक्ष रखा लोगों की सुनने के बाद थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने कहा कि होली के बहाने हुड़दंग करने वाले व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी डीजे नगाड़ा रात 10:00 बजे के बाद नहीं बजेगा डीजे नगाड़ा बजाते हुए पकड़े जाने पर साउंड बॉक्स नगाड़ा मशीन सेट जप्त कर उसके संचालक व अन्य पर कानूनी कार्रवाई होना तय है तीन सवारी चलने वाले बाइक सवारों पर पुलिस की नजर रहेगी और तत्काल चालानी कार्रवाई की जाएगी मुख्य जगह एवं गांव तक पुलिस की तैनाती रहेगी वही बैठक में थाना प्रभारी ने जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से  शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण के प्रत्येक मामले में आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है बैठक में सिरसौद सरपंच अंतरसिंह लोधी, मामौनी सरपंच विनोद छाया मिश्रा, चिंटू लाल लोधी ,सलैया सरपंच ,  आनंद आदिवासी,  मदन गुर्जर, घासराई सरपंच भानसिंह  पाल , पूर्व सरपंच कल्याण सिंह ठाकुर, भाजपा नेता मलखान सिंह परिहार,  आदि जनप्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्थित रहे