पुलिसकर्मी अखिलेश शर्मा ने जरूरतमंद प्रसूता को किया रक्तदान
विनोद कुमार प्रजापति
शिवपुरी :- ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को अमूमन सख़्त बर्ताव करते ही देखा गया है। ये पेशा ही सख्ती वाला है,लेकिन आज शिवपुरी के जिला अस्पताल में पुलिसकर्मी अखिलेश शर्मा ने पुलिस का एक अलग मानवीय चेहरा प्रस्तुत किया। जिला न्यायालय में पदस्थ अखिलेश शर्मा को ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया से पता चला कि चतुर्भुज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मीडिया कर्मी गिरवर लोधी की पत्नी ने बालक को जन्म दिया है,जो उन्हें रक्त की अत्यंत आवश्यकता है। सोशल मीडिया से यह खबर जब अखिलेश शर्मा को मिली तो अखिलेश शर्मा ने भास्कर संवाददाता सचिन झा से संपर्क किया और उसके बाद गिरवर लोधी का संपर्क नंबर लेकर स्वयं उन्होंने गिरवर लोधी से संपर्क कर जिला अस्पताल में उनकी पत्नी को रक्तदान किया।
दरअसल बरौदी,गांव निवासी गिरवल लोधी की पत्नी ने बालक को जन्म दिया,पत्नी को खून की जरूरत थी। ऐसे में खून का तुरंत इंतज़ाम करना इस समय मुश्किल था। पत्नी के लिए तत्काल खून की जरूरत और उस पर जिला अस्पताल में बदहाली और बदइंतजामी का पहाड़। परेशान मीडिया कर्मी ने सोशल मीडिया का सहारा लिया,जिसमें अपने परिचितों सहित सोशल मीडिया अकाउंट से रक्त की आवश्यकता के संदेश को पोस्ट किया। पुलिसकर्मी अखिलेश शर्मा ने गिरवर लोधी से फोन पर संपर्क कर जिला अस्पताल पहुंचकर प्रसूता को रक्तदान कर मदद की है। इस पर गिरवर लोधी ने अखिलेश शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य है। अखिलेश शर्मा जी ने एक मुश्किल समय में उनकी मदद कर सहारा दिया है,वह सदैव इनके आभारी रहेंगे।