जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने हिट वेब स्टोक एवं एई एस/जेई को लेकर पूर्व से स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारी एवं ट्रेनिंग को लेकर तमाम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं हेल्थ मैनेजर को आज होटल

आज दिनांक 15 मार्च को जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने हिट वेब स्टोक एवं एई एस/जेई को लेकर पूर्व से स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारी एवं ट्रेनिंग को लेकर तमाम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं हेल्थ मैनेजर को आज होटल सूर्या के सभाकक्ष में आयोजित कार्यशाला में कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण कार्यशाला है इसका उद्देश्य है कि अपने सभी क्षेत्र में पूर्व में हिट वेब की घटना के मामलों को अच्छी तरह से स्टडी कर ले की किस कारण से उस क्षेत्र में घटना हुई थी ,वर्तमान में उस क्षेत्र का क्या स्थिति है।उन्होंने कहा कि आनेवाले चार महीने काफी चुनौतीपूर्ण होगा।उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि हिट वेब तथा  एई इस/जेई का एस ओ पी तैयार करते हुए अगले 15 दिनों के अंदर रोस्टर तैयार करते हुए प्रखंड स्तर पर  आशा, ए एन एम ,सेविका,सहायिका सभी को पूरी गुणवत्ता पूर्ण ट्रेनिंग करवाए ताकि लोकल स्तर पर सभी दूरस्थ ग्रामीणों को भी इन सभी घटनाओं  से बचाव की पूरी जानकारी मिल सके।