करैरा में लाडली बहना योजना का प्रशिक्षण रामराजा गार्डन में सम्पन्न
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का प्रशिक्षण रामराजा गार्डन करैरा में सीईओ ज़िला पंचायत उमराव सिंह मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दिनेश चंद शुक्ला के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया।पहली पाली में ग्रामपंचायत सरपंच , पंच,सचिव ,ग्रामरोजगार सहायक, एमपी ओनलाइन, कियोस्क प्रभारी, सीएससी प्रभारी ,जन सेवा मित्र को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। उनके योजना के संबंध में समस्त प्रश्नों का निराकरण सीईओ जनपद करैरा ब्रह्मेन्द्र गुप्ता द्वारा किया गया। द्वितीय पाली में नगर परिषद करैरा के समस्त वार्ड पार्षद,उपाध्यक्ष,समस्त वार्ड प्रभारी एवं अन्य कर्मचारी सहित सीएमओ ताराचंद धूलिया नगर परिषद करैरा प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।प्रशिक्षण मास्टर ट्रैनर अस्सिटेंट प्रोफेसर हरीश अम्ब एवं संदीप शर्मा समग्र विस्तार अधिकारी द्वारा प्रदाय किया गया। प्रशिक्षण में योजना के विभिन्न बिंदुओं यथा पात्रता, अपात्रता,आवेदन का ऑनलाइन किया जाना ,समग्र आईडी का आधार ई के वाय सी ,बैंक खाते को आधार से लिंक एवं डीबीटी चालू कराने के संबंध विस्तार से जानकारी प्रदाय की गई।