सैनिकों द्वारा अभ्यास के दौरान तोप के गोले से मौत के बाद क्षेत्र से फायरिंग रेंज हटाने की मांग

सैनिकों द्वारा अभ्यास के दौरान तोप के गोले से मौत के बाद क्षेत्र से फायरिंग रेंज हटाने की मांग


 रिपोर्ट :डीकेपंडित गयाबिहार

 गया। जिले के बाराचट्टी के गुलरवेद में आर्मी के जवानों द्वारा अभ्यास के दौरान तोप के गोले से हुई मौत के बाद स्थानीय अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय मनफर से सटे जेपी निवास में आज समाजसेवियों की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में सैनिकों के गोले से मृतकों के प्रति एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में उपस्थित लोगों ने बताया कि बुमेर पंचायत के कई गांव में सैनिकों के अभ्यास के दौरान अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है ।जंगल से सटे गांव के लोगों की 80 फ़ीसदी आजीविका पूरी तरह जंगल पर निर्भर है। पशुपालन कर जंगल की जलावन लकड़ी बेचकर ,केंदू पत्ती से पत्तल बना कर आजीविका चलाते हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में फायरिंग रेंज तत्काल हटाया जाए ।वहीं मृतक परिवारों को चार चार लाख की अनुग्रह राशि उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावे घटना के पूर्व भी कई लोग हताहत हुए हैं, उन्हें भी चिन्हित कर राशि से परिजनों को लाभान्वित कराया जाए। बैठक में मौजूद लोगों में हरेंद्र सिंह भोक्ता, फादर अंटो, रामदेव प्रसाद, राजकुमार यादव, बृज रविदास,विनोद दास ,रामाशीष यादव, रामवृक्ष मांझी, रेखा, ममता, सुग्गीआदि शामिल थे।