सेना अभ्यास के दौरान तोप का गोला गिरने से तीन की मौत, तीन जख्मी

सेना अभ्यास के दौरान तोप का गोला गिरने से तीन की मौत, तीन जख्मी

खुशी के त्यौहार मातम में बदला

 जिले के बाराचट्टी के गूलरवेद गांव की घटना


 रिपोर्ट: डीकेपंडित गयाबिहार


 गया। सेना के द्वारा अभ्यास के दौरान किए जा रहे फायरिंग में तोप के गोला गिरने से तीन व्यक्तियों की मौत व तीन अन्य लोगों के बुरी तरह से जख्मी हो जाने की सूचना मिली है। घटना जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गूलरवेद गांव की है। जहां आज लोग होली के रंग उत्सव का त्यौहार मनाने में मशगूल हो रहे थे, वही पल भर में मातम में बदल गया है। गांव के गोला मांझी के आंगन में आज अहले सुबह तोप का गोला गिरने से सभी एक ही परिवार के लोग इस हादसे में शिकार हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर बाराचट्टी के बीडीओ पंकज कुमार एवं थानाध्यक्ष राम लखन पंडित घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के तिलोकापूर से सेना के जवानों द्वारा अभ्यास फायरिंग के दौरान इसी थाना क्षेत्र के बुमेर पंचायत के गूलरवेद गांव में गोला मांझी के आंगन में तोप का गोला गिरने से भतीजा सूरज मांझी, दामाद गोविंद मांझी एवं पिंटू मांझी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। जबकि भोला मांझी का 45 वर्षीय बेटी कंचन कुमारी एवं रासो देवी 30 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। इसी हादसे में एक 8 वर्षीय बच्ची चांदनी कुमारी भी जख्मी हुई है ।आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी लोगों को स्थानीय पीएचसी में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया रेफर किया गया है। इस घटना से प्रभावित ग्रामीणों ने विरोध प्रकट करते हुए मृत परिवार को उचित मुआवजा की गुहार लगा रहे थे ।बता दें कि सेना के अभ्यास के दौरान इस तरह के लगातार घटनाएं घटित हो रही है। जिसमें दर्जनों लोगों के मौत के शिकार होने की सूचनाएं दर्ज है। इधर सेना के जवानों द्वारा यह लगातार चेतावनी दी जाती रही है की रेंज के अंदर नहीं जाएं ।वही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मिसफायर हुए गोले को चुनने के दौरान इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती है। लेकिन इस बार जो घटना घटित हुई है, वह गोला मांझी के मकान के अंदर गिरने से हुई है। जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश भी है। फिलहाल स्थानीय पदाधिकारी गण घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को सुलझाने में लगे हुए हैं।