विभिन्न छात्र संगठनों ने एक साथ किया अनिश्चित कालीन धरना*

*विभिन्न छात्र संगठनों ने एक साथ किया अनिश्चित कालीन धरना*
रिपोर्टः
दिनेश कुमार पंडित
गया बिहार
      *मगध विश्वविद्यालय बोधगया परिषद में मगध विश्वविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति द्वारा अनिश्नित कालीन धरना का विधिवत शुरुवात किया गया। यह अनिश्चितकालीन धरना का मुख्य मांगो पर छात्रों ने कहा कि एक ही विश्वविद्यालय में पृथक संस्था किसी भी सूरत में मंजूर नही है। आज वर्तमान समय मे जब विश्वविद्यालय में छात्रों के अनुरूप छात्रावास और आवास नही हैं. फिर भी लगभग 6 छात्रावास लगभग 35 कर्मचारी क़वाटर आवास के साथ लगभग 118 एकड़ दान की भूमि को अलग संस्था निर्माण के लिये दे दी गई . छात्रों ने कहा कि यह कतई बर्दाश्त नही करेंगे और हमारी तीन प्रमुख मांग को बिहार और केंद्र सरकार पूरा करे l*

*मांगे:-.....*
1. *आई०. आई०. एम०. बोधगया द्वारा की जा रही अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगायी जाये एवं किये गए
अवैध निर्माण को हटाई जाए। क्योंकि विश्वविद्यालय के भूमि को अधिग्रहित कर पृथक संस्था का निर्माण उचित
नही है।*
2. *आई०. आई०. एम०. बोधगया द्वारा अधिकृत की गयी छात्रों का छात्रावास एवं कर्मचारियों के आवास, जिसके
कारण इनको रहने में असुविधा हो रही है को पूर्वर्ती व्यवस्था के अनुरूप तत्कालीन रूप से पुनर्वास किया जाये।*
3. *पूर्व से ही छात्रों के अनुपात में छात्रावासों की संख्या कम रही है यधपि आई.आई.एम. बोधगया द्वारा छात्रावास
संख्या 2,3,4,6,7 एवं 8 को अवैध रूप से अधिकृत किया गया है। जिसके कारण विश्वविद्यालय के मूल छात्रों को रहने में असुविधा हो रही है एवं सुचारू रूप से अपनी उपस्थिति विभागों में दर्ज नहीं करा पा रहे है। अतः छात्रवासों की संख्या बढ़ाई जाए एवं आई.आई.एम. बोधगया द्वारा अवैध रूप से अधिकृत छात्रावासों को पुनः विश्वविद्यालय के छात्रों को आवंटित किया जाये।*