गया ज़िले में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक क्षमता की जांच दिनांक 18 मार्च 2023 को हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम गांधी मैदान गया में समाप्त

गया ज़िले में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक क्षमता की जांच दिनांक 18 मार्च 2023 को हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम गांधी मैदान गया में समाप्त

        गया, 24 मार्च 2023, 
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार 
महानिदेशक सह महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्नि शाम सेवाएं बिहार पटना के आलोक में गया ज़िले में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक क्षमता की जांच दिनांक 18 मार्च 2023 को हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम गांधी मैदान गया में समाप्त हुआ है।
        जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने होमगार्ड बहाली हेतु मेरिट लिस्ट गठन एवं प्राप्त आपत्तियों का शिकायत निराकरण हेतु 3 सदस्य टीम का गठन किया है, जिनमें उप विकास आयुक्त श्री विनोद दुहन, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा श्री प्रवीनचंद्र एवं जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी गया शामिल हैं।
        उन्होंने जांच समिति को निर्देश दिया है कि प्राप्त सभी शिकायतों की समीक्षा करेंगे तथा मेरिट लिस्ट गठन की पूरी पारदर्शिता के साथ प्रकाशन कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि औपबंधिक तथा वास्तविक मेरिट लिस्ट, जांच समिति के अवलोकन उपरांत एवं शिकायतों के निष्पादन उपरांत की जाएगी। अवांछित तत्व, अफवाह, किसी के गुमराह में कोई भी अभ्यार्थी नहीं आए और किसी प्रकार की कोई शिकायत रहने पर सीधे उप विकास आयुक्त या जिला पदाधिकारी से संपर्क करें।