सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी थाना अध्यक्ष के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक


    सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी थाना अध्यक्ष के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक

  गया, 23 मार्च 2023, 
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
*ज़िला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के अध्यक्षता में रामनवमी, चैती छठ एवं रमजान के अवसर पर संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी थाना अध्यक्ष के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई।*
       जिला पदाधिकारी ने बैठक में आए हुए सभी  पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि रामनवमी पर्व गया जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। प्रशासन की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। थोड़ी बहुत कुछ तैयारियां शेष बची है उसमें मुख्य रूप से नगर निगम, आरसीडी, बिजली विभाग के स्तर के कार्य थोड़ी बहुत बाकी है उसे तेजी से अनुपालन करवाने का निर्देश दिए हैं। संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया जा चुका है। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी भी करवाया जा रहा है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों  को धन्यवाद दिया कि होली पर्व एवं शब ए बारात पर्व को जिले में काफी शांति सौहार्द पूर्वक संपन्न कराया है।
       जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष रामनवमी पर्व 30 मार्च को मनाया जाएगा। भगवान श्रीराम के जन्म दिवस के अवसर पर भव्य शोभायात्रा स्थानीय आजाद पार्क से निकलकर विभिन्न मार्गो से होते हुए नई गोदाम, अमीर सफायर रोड मुरारपुर, काली स्थान, खैरात अहमद रोड, दवा मंडी, टिकारी रोड, बाटा मोड़, स्वजपुरी रोड, ढोलकिया गली, केपी रोड, जीबी रोड, बजाजा रोड, रमना, पीर मनसूर रोड, कोइरी बारी, नादरा गंज, टिल्हा धर्मशाला, नवागढ़ी, चांद चौराहा होते हुए विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में संपन्न होगा। उन्होंने नगर निगम एवं आरसीडी को निर्देश दिया कि हर घर गंगा जल योजना के तहत बिछाए जा रहे पाइपलाइन के दौरान यदि शोभा यात्रा के रास्ते में सड़के काटी गई है, तो उसे 26 मार्च तक हर हाल में समतल करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही 31 मार्च तक नया कोई भी सड़के ना काटे। उन्होंने कहा कि समीर तकिया, दुर्गास्थान, पुलिस लाइन रोड काफी महत्वपूर्ण सड़क है शोभा यात्रा के दौरान उन सड़कों का प्रयोग काफी ज्यादा होने की संभावना है। उसे हर हाल में समतल करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग शहरी को निर्देश दिया कि शोभायात्रा के मार्ग में जर्जर तारों तथा लो हाइट पर यत्र तत्र बिखरे बिजली तार को भौतिक सत्यापन कर ले ताकि शोभायात्रा में कोई समस्या ना हो।
       जिला पदाधिकारी ने रामनवमी पूजा समिति के सदस्यों को निर्देश दिया है कि  शोभा यात्रा के दौरान पर्याप्त संख्या में भोले नियर रखें तथा किसी प्रकार का कोई भी विवादित गाना पर पूरी तरह पाबंदी रखें लोड स्पीकर में बजने वाले गानों को हर हाल में अनुमंडल पदाधिकारी अथवा लोकल थाना स्तर से सत्यापन करवा ले। उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों को कहा कि सभी शोभा यात्रा का लाइसेंस लेना अनिवार्य है तथा लाइसेंस निर्गत के दौरान जो भी नियम शर्तें दिए जाएंगे उसे शत प्रतिशत अनुपालन करवाया जाना अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा हर हाल में 11:00 रात्रि तक समाप्त करवा ले क्योंकि अगले दिन सुबह 7:00 बजे से ही चुनाव होना है। सभी पदाधिकारियों को चुनाव में पूनः  ड्यूटी किया जाना है।
       उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा चयनित रास्ते से ही हर हाल में जुलूस की आवाजाही रखें। बिना लाइसेंस के एक भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा, इसे सभी थानाध्यक्ष सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि रात्रि 11 बजे तक हर हाल में सोभा यात्रा को सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करे, ताकि अगले दिन विधान परिषद का चुनाव निर्धारित है, सभी पदाधिकारियों को पुनः विधि व्यवस्था में शामिल होना आवश्यक है। हथियार प्रदर्शन पर विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया की भीड़ पर नियंत्रण के लिए पूरा प्रबंधन रखें।
        उन्होंने कहा कि इस वर्ष त्योहारों के दौरान संवेदनशील जगहों को चिन्हित करते हुए संबंधित स्थानों पर कड़ाई से अनुपालन करवाया जाएगा। शांति व्यवस्था भंग करने वाले जो भी असामाजिक तत्व होंगे, उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गया जिलावासियों से अपील किया है कि आपसी सौहार्द के साथ सभी समुदाय आपस में भाईचारा के साथ त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।
        *उन्होंने कहा कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 सुचारू रूप से संचालित है। किसी भी व्यक्ति को कहीं भी समस्या होने पर नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0631-2222253/59 पर जानकारी या शिकायत कर सकते हैं।*
         जिला पदाधिकारी ने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए बैरीकेटिंग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निदेश दिया कि संवेदनशील स्थलों पर भ्रमनशील रहते हुए शांति समिति की बैठक अनिवार्य रूप से कर ले। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए किसने संख्या में तथा किन स्थानों पर सीसीटीवी की आवश्यकता, वीडियो ग्राफर की आवश्यकता, ड्रोन के माध्यम से निगरानी की आवश्यकता तथा किन स्थानों पर बैरिकेडिंग की आवश्यकता है, का पूरी विवरण 2 दिनों के अंदर उपलब्ध करावे। ताकि उन सभी स्थानों पर पर्याप्त व्यवस्था रखते हुए विधि व्यवस्था संधारित कराया जा सके।
         उन्होंने सभी आयोजकों को सख्त निर्देश दिया कि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट से ही जुलूस निकाले। जिला पदाधिकारी ने रामनवमी जुलूस के दौरान पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। साथ ही वीडियोग्राफी शत प्रतिशत करवाने को कहा। पेयजल हेतु जगह जगह पर पानी टैंकर भी लगवाने का निर्देश दिए।
         उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न किया जाता है, तो उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप एवं सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखना आवश्यक है , कोई भी अफवाह फैलाते हैं तो उन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करें।
         चैती छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए फल्गु नदी में पर्याप्त सफाई एवं कुंड का निर्माण करवाना सुनिश्चित करे।
         बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि सभी संवेदनशील स्थानों पर लगातार फ्लैग मार्च करें। शोभायात्रा के आगे एवं शोभायात्रा के पीछे पुलिस की टीम अनिवार्य रूप स्कोट करे। संवेदनशील स्थानों पर अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वयं निरीक्षण करें। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में सीसीए तथा बाउंड डाउन प्रभावी रूप से करें। *उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व के अवसर पर डीजे पर पूरी तरह पाबंदी रखा गया है इसका अनुपालन अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सख्ती से कराएं।* उन्होंने कहा कि डीजे कोई पर्व त्यौहार का पार्ट नहीं है, डीजे पर भारत सरकार का स्पष्ट गाइडलाइन है, उसे हर हाल में पालन करवाया जाएगा। आपत्तिजनक गाना बजने पर होगी कार्रवाई। सभी आयोजक को निर्देश दिया गया कि शोभायात्रा में बजने वाले गानों का संबंधित थाने से वेरीफाई करवाना सुनिश्चित करें। ड्यूटी के दौरान हेलमेट एवं बॉडी प्रोटेक्टर हर हाल में प्रयोग करें। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रीवेंटिव एक्शन लेने में कोई कोताही ना बरतें आज से जिले के हर चौक चौराहों पर रोको टोको अभियान चलाना सुनिश्चित करें असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रीवेंटिव एक्शन लेने में कोई कोताही ना बरतें आज से जिले के हर चौक चौराहों पर रोको टोको अभियान चलाना सुनिश्चित करें। वाहन चेकिंग का डायरा को और बतावे।