सप्तदिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों द्वारा की गयी जीबीएम कॉलेज परिसर एवं आस-पड़ोस की साफ-सफाई*

*सप्तदिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों द्वारा की गयी जीबीएम कॉलेज परिसर एवं आस-पड़ोस की साफ-सफाई*
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रो डॉ जावैद अशरफ़ के संरक्षण में कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा लगाये गये सप्तदिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन कॉलेज की ऊर्जावान स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर तथा आस-पड़ोस में साफ-सफाई की। स्वयंसेवक शाही प्रिया, शिल्पा, ईशा शेखर, प्रियांशा, पीहू, सत्या, नमन्या, रिया, प्रगति, जूही, रिशिका, रागिनी, नेहा, अनू, विद्या प्रभा, दिव्य प्रभा, मुस्कान आदि ने एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी, बर्सर डॉ सहदेव बाउरी, नैक समन्वयक डॉ शगुफ्ता अंसारी, जन संपर्क अधिकारी सह-मीडिया प्रभारी डॉ रश्मि प्रियदर्शनी, परीक्षा विभाग प्रभारी डॉ प्यारे माँझी, खेलकूद प्रभारी डॉ पूजा राय, डॉ जया चौधरी, डॉ अमृता कुमारी घोष, डॉ नगमा शादाब, डॉ अनामिका कुमारी, प्रीति शेखर, शिल्पी बनर्जी की देखरेख में पानी छिड़क कर  पूरे जोश एवं उमंग के साथ जीबीएम कॉलेज परिसर एवं पड़ोस में झाड़ू लगाया। प्लास्टिक के बोतल, पत्ते, रैपर्स, शीशे, टूटे ईंट पत्थर, सड़े-गले फूल-पत्तों आदि के चुने जाने के पश्चात पूरा महाविद्यालय परिसर साफ-सुथरा तथा स्वच्छ दिखने लगा। स्वयंसेवकों ने आसपास के लोगों को स्वच्छता का महत्व भी बताया। मौके पर अभिषेक कुमार, रौशन कुमार, नीरज कुमार, सुधीर कुमार, आनंद कुमार, मीरा देवी, अजय कुमार, विक्रम कुमार, सुनील कुमार की भी उपस्थित रही।