जीबीएम कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा 'यूथ टूवर्ड्स सस्टेनेबल डेवलपमेंट' विषय पर आयोजित सप्तदिवसीय विशिष्ट शिविर का शुभारंभ*

*जीबीएम कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा 'यूथ टूवर्ड्स सस्टेनेबल डेवलपमेंट' विषय पर आयोजित सप्तदिवसीय विशिष्ट शिविर का शुभारंभ*

*देश के सतत विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें स्वयंसेवक- प्रो. अशरफ़*
डांदिनेश कुमार पंडित गयाबिहार 
गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ की अध्यक्षता तथा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी की देखरेख में आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा 'यूथ टूवर्ड्स सस्टेनेबल डेवलपमेंट' विषय पर 23 मार्च, 2023 से 29 मार्च, 2023 तक चलने वाले विशिष्ट शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य एवं उपस्थित प्रोफेसर्स ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। डॉ. प्रियंका ने देश के सतत विकास में युवाओं के योगदान पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात प्रधानाचार्य प्रो अशरफ ने एनएसएस तथा एनसीसी कार्यक्रमों में बतौर पदाधिकारी प्राप्त अपने पूर्व अनुभवों को साझा करते हुए कार्यक्रम में  अतिथि के रूप में उपस्थित अपने पूर्ववर्ती छात्र तथा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व एनएसएस वॉलिन्टियर धर्मेन्द्र कुमार का गर्वबोध के साथ परिचय दिया। प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ ने कॉलेज की युवा स्वयंसेवकों से देश के सतत विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। पूर्व स्वयंसेवक धर्मेंद्र कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी स्वयंसेवकों का यह दायित्व है कि वे समाज के उत्थान में अपनी ओर से निःस्वार्थ सेवा प्रदान करें, विशेष रूप से रक्त शिविर एवं स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़कर कर भाग लें। कार्यक्रम का संचालन नमन्या ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रियंका ने किया। 

कॉलेज की जन संपर्क अधिकारी-सह- मीडिया प्रभारी डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि सात दिनों तक चलने वाले एनएसएस के इस विशिष्ट शिविर में आगामी 24 मार्च को विश्व यक्षमा दिवस के अवसर पोस्टर मेकिंग कॉम्पीटिशन, 25 मार्च को गोद लिये गये गाँवों में स्वच्छता अभियान, 26 मार्च को 15 से 29 वर्ष के युवाओं का आर्थिक सर्वेक्षण, 27 मार्च को चित्रगुप्त मध्य विद्यालय में मोटे अनाज के फायदों पर जागरूकता कार्यक्रम, 28 मार्च को जय प्रकाश नारायण अस्पताल के सहयोग से यक्षमा व जापानी इन्सेफेलाइटिस जैसी बीमारियों से बचने के उपायों पर व्याख्यान व हीमोग्लोबिन तथा बल्ड ग्रुप टेस्ट तथा 29 मार्च को वेलेडिक्ट्री सेशन में पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जायेगा। पीआरओ डॉ. रश्मि ने कॉलेज की एनएसएस इकाई की उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त करते हुए सूचना दी कि विगत 14 फरवरी से 20 फरवरी, 2023 तक अंबाला में आयोजित नेशनल इन्टिग्रेशन कैंप में स्वयंसेवक व अंग्रेजी प्रतिष्ठा की छात्राएँ ईशा शेखर तथा अमीषा भारती की सक्रिय तथा प्रशंसनीय प्रतिभागिता रही, जो महाविद्यालय परिवार के लिए गौरव का विषय है। कार्यक्रम में प्रो. किश्वर जहाँ बेगम, डॉ. सहदेव बाउरी, डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ जया चौधरी, डॉ पूजा, डॉ पूजा राय, डॉ अमृता कुमारी घोष, डॉ प्यारे माँझी, डॉ बनिता कुमारी, डॉ नगमा शादाब, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ फरहीन वजीरी, डॉ रुखसाना परवीन आदि की उपस्थिति रही।