सप्तदिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन जीबीएम कॉलेज की स्वयंसेवकों ने गोद लिये गये स्लम क्षेत्रों में किया आर्थिक सर्वेेक्षण*

*सप्तदिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन जीबीएम कॉलेज की स्वयंसेवकों ने गोद लिये गये स्लम क्षेत्रों में किया आर्थिक सर्वेेक्षण*
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार 
गया। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने प्रधानाचार्य प्रो डॉ जावैद अशरफ़ के संरक्षण तथा एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ प्यारे माँझी, अभिषेक कुमार तथा अजीत कुमार की देखरेख में सप्तदिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन कॉलेज द्वारा गोद लिये गये स्लम क्षेत्र तेलबिगहा तथा डोमटोली में 15 से 29 वर्ष की आयु के अंतर्गत आने वाले वैसे युवाओं का सर्वेक्षण किया, जो औपचारिक शिक्षा या नियमित रोजगार से वंचित हैं। सर्वेक्षण दल में स्वयंसेवक शाही प्रिया, शिल्पा, ईशा शेखर, प्रियांशा, पीहू, सत्या, नमन्या, अमीषा, रिया, प्रगति, जूही, रिशिका, रागिनी, नेहा, अनू, विद्या प्रभा, दिव्य प्रभा, मुस्कान आदि की सक्रिय सहभागिता रही। पीआरओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि सर्वेक्षण के दरम्यान स्वयंसेवकों ने वार्ड 16 के वार्ड काउंसलर उमेश पासवान से भी भेंटवार्ता की। एनएसएस वॉलिन्टियर्स ने मिनिस्ट्री द्वारा प्राप्त निर्देशों के तहत कुल 70 घरों का सर्वेक्षण किया। वहाँ के पुरुषों एवं महिलाओं से अभीष्ट आँकड़े एवं जानकारियाँ एकत्रित कीं, जो प्रतिवेदन के रूप मेंं संबंधित कार्यालय में भेजी जायेंगी। डॉ. रश्मि ने कहा कि इस तरह के आर्थिक सर्वेक्षण का मूल उद्देश्य स्वयंसेवकों में आत्मविश्वास, सामुदायिक सामन्जस्य, मानवीय संवेदना तथा मूल्यों के विकास के साथ-साथ सामूहिक उत्तरदायित्व बोध का विकास करना है। प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ तथा समस्त महाविद्यालय परिवार ने डॉ प्रियंका के नेतृत्व में स्लम एरियाज में सर्वेक्षण हेतु गयीं सभी स्वयंसेेवकोंं को उनकी प्रशंसनीय भागीदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।