जीबीएम कॉलेज के एनएसएस स्वास्थ्य शिविर में व्याख्यान-सह-निःशुल्क रक्त समूह, रक्त चाप तथा हीमोग्लोबिन जाँच।*

*जीबीएम कॉलेज के एनएसएस स्वास्थ्य शिविर में व्याख्यान-सह-निःशुल्क रक्त समूह, रक्त चाप तथा हीमोग्लोबिन जाँच।*
डीकेपंडित पंडित गयाबिहार 
गया। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने सप्तदिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन प्रधानाचार्य प्रो डॉ जावैद अशरफ़ की अध्यक्षता तथा एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी के समायोजन में कॉलेज परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में जय प्रकाश नारायण अस्पताल, गया के संक्रामक बीमारियों के विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार सिंह ने अक्यूट इनसेफेलाइटिस सिन्ड्रोम सह जापानीज इनसेफेलाइटिस, टीबी, हीट स्ट्रोक आदि से रोकथाम एवं सुरक्षा विषय पर सारगर्भित जागरूकता व्याख्यान दिया। स्वास्थ्य शिविर में छात्राओं, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने निःशुल्क रक्त समूह, रक्त चाप तथा हीमोग्लोबिन जाँच का लाभ उठाया। प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ ने डॉ. पंकज और उनकी टीम को पूरे महाविद्यालय परिवार की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में छात्राओं के हितार्थ अपना प्रशंसनीय समय तथा योगदान देने हेतु हार्दिक धन्यवाद दिया। पीआरओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि 29 मार्च को शिविर के अंतिम दिन समापन समारोह में सभी प्रतिभागी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे।

व्याख्यान तथा स्वास्थ्य जाँच के दरम्यान प्रो किश्वर जहाँ बेगम, प्रो. अफ्शाँ सुरैया, डॉ सहदेव बाउरी, डॉ. शगुफ्ता अंसारी, डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ जया चौधरी, डॉ पूजा, डॉ पूजा राय, डॉ अमृता कुमारी घोष, डॉ नगमा शादाब, डॉ शिल्पी बनर्जी, प्रीति शेखर, डॉ प्यारे माँझी, डॉ फरहीन वज़ीरी, बनिता कुमारी, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार, रौशन कुमार, सुनील कुमार के साथ स्वयंसेवक ईशा शेखर, अमीषा कुमारी, रिया, शिल्पा, प्रियांशा, जूही, शालिनी, पलक, रुखसार, मोनिका, शाही प्रिया, राज नंदिनी, रागिनी, रिशिका, मुस्कान, अनू, पल्लवी, प्रगति, अर्चना आदि की उपस्थिति रही।