सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति के उद्देश्य से सभी प्रखंड में क्रियान्वित योजनाओं का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण किया जाना आवश्यक

सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति के उद्देश्य से सभी प्रखंड में क्रियान्वित योजनाओं का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण किया जाना आवश्यक
गया,(बिहार)
डीके पंडित
   गया में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति के उद्देश्य से सभी प्रखंड में क्रियान्वित योजनाओं का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण किया जाना आवश्यक है। इस कार्य हेतु आज गया जिला अंतर्गत सभी प्रखंड में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा क्रियान्वित सड़कें एवं योजनाओं के नजदीक अवस्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकानों की जांच कराने हेतु वरीय पदाधिकारियों एवं तकनीकी पदाधिकारियों की जांच दल गठित कर जांच कराया गया।
    कई पदाधिकारियों द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच में यह पाया गया कि पॉक्स मशीन में खाद्यान्न का उठाव एवं खाद्यान्न का वितरण में अंतर पाया गया। तथा कुछ जन वितरण प्रणाली दुकान स्पष्ट रुप से जांच दल पदाधिकारी को उत्तर नहीं दे पाए। कुछ जन वितरण प्रणाली की दुकान में खाद्यान्न का वितरण नियमित रूप से नहीं किया गया है। कुछ जन वितरण प्रणाली की दुकानें बंद पाई गई।
    जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश कि कल सभी संबंधित मार्केटिंग ऑफिसर (एम ओ) द्वारा जन वितरण प्रणाली की दुकानों का विस्तृत जांच कराया जाए।
   बोधगया अवस्थित इलरा पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण वरीय उप समाहर्ता सुश्री आरुप द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि पीडीएस दुकान का कंडीशन खराब था, खाद्यान्न का बोरा गिनती में यह देखा गया कि उठाव की तुलना में कम है। तथा रजिस्टर में रिसीविंग अद्यतन नहीं पाया गया। जिला पदाधिकारी ने बोधगया एम ओ को संबंधित पीडीएस दुकान की जांच करते हुए फोटो उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 
   बोधगया क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा क्रियान्वित सड़कों में कुछ सड़कों पर सूचना पट्ट नहीं पाया गया तथा कुछ सड़कों की गुणवत्ता खराब पाई गई। 
    नगर पंचायत स्थित कुजापी पंचायत में सुश्री अमृता ओशो वरीय उप समाहर्ता द्वारा पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया गया। कुजापी वार्ड संख्या 9 के  पीडीएस दुकानदार द्वारा अक्टूबर माह के बाद राशन का वितरण नहीं किया है, ऐसी शिकायत वहां के ग्रामीणों द्वारा बताया गया। 
    जिला पदाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि ऐसे सभी पीडीएस दुकानों को गहराई से जांच करें तथा कोई भी पीडीएस दुकान दोपहर 2:00 बजे से पहले बंद नहीं रहेगा। 
   गुरुआ प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा क्रियान्वित सड़कें का निरीक्षण निदेशक डीआरडीए श्री संतोष कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि बैजू धाम की ओर जाने वाली सड़क में अलकतरा का अभाव पाया गया। 
     डोभी प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा क्रियान्वित सड़कें का निरीक्षण जिला परिवहन पदाधिकारी श्री जनार्दन कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि चौरागढ़ वाले सड़क करीब 5 माह पूर्व बनाया गया है। सड़क के किनारे मिट्टी नहीं रहने के कारण सड़क का कियारी टूट रहा है। जिला पदाधिकारी ने संबंधित ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता को अविलंब मरम्मत कराने का निर्देश दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि लखैपुर गांव की ओर जाने वाली सड़क जो करीब 14 किलोमीटर लंबा है, टर्निंग पॉइंट के पास चौड़ाई कम पाया गया। टर्निंग पॉइंट के पास और अधिक चौड़ाई कराने की आवश्यकता है।
    जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा केशवा पंचायत के पीडीएस दुकान के बाहर सूचना पट्ट नहीं पाया गया तथा वहां कोई भी पंजी नहीं पाया गया। जिला पदाधिकारी ने एम ओ से जांच कराने का निर्देश दिया।
    बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि वैसे सड़क जो समय सीमा के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं वैसे सभी संवेदक को नोटिस भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा क्रियान्वित सड़क में सूचना पट्ट अनिवार्य रूप से लगाएं ताकि जांच करने के क्रम में यह पता चल सके कि सड़क पूर्ण करने की अवधि क्या है ताकि उन पर उचित कार्रवाई किया जा सके।
   इसी प्रकार जिला योजना पदाधिकारी मोहम्मद इरफान अकबर द्वारा नीमचक बथानी प्रखंड, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा खिजरसराय प्रखंड, वरीय उप समाहर्ता श्री शैलेश कुमार दास द्वारा मोहड़ा प्रखंड, श्री धीरेंद्र कुमार अपर अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी द्वारा अतरी प्रखंड, श्री अभिषेक कुमार वरीय उप समाहर्ता गया द्वारा परैया प्रखंड, श्री नलिन कुमार डीसीएलआर टिकारी द्वारा गुरारू प्रखंड, श्री अनिल कुमार कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम द्वारा कोच प्रखंड, श्री शाहबाज खान वरीय उप समाहर्ता गया द्वारा डुमरिया प्रखंड, श्री नागेंद्र पासवान जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बांके बाजार प्रखंड, श्री सुदामा महतो जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा आमस प्रखंड, श्री इष्ट देव महादेव भूमि सुधार उप समाहर्ता शेरघाटी द्वारा बाराचट्टी प्रखंड, श्री सुनील कुमार जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा मोहनपुर प्रखंड का जांच कराया गया।