संविधान कार्यान्वयन रैली एवम सभा का आयोजन।

संविधान कार्यान्वयन रैली एवम सभा
दिनांक - 13 अप्रैल 2023
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
आयोजक - मूलनिवासी संघ द्वारा आयोजन
 गया।  भारतीय संविधान का सम्मान, सुरक्षा एवम संवर्धन (BS4) हेतु आम नागरिक को जागरूक करने के उद्देश्य से आज दिनांक 13 अप्रैल 2023 को राष्ट्रपिता जोतिराव फुले एवम राष्ट्रनिर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के संयुक्त जयंती के अवसर पर मूलनिवासी संघ, गया के तत्वावधान में संविधान कार्यान्वयन रैली एवम सभा का आयोजन किया गया जिसमे मूलनिवासी संघ, मूलनिवासी विद्यार्थी संघ, मूलनिवासी सभ्यता संघ, बामसेफ सहित दर्जनों समतावादी संगठनों के लगभग 300 पुरुष एवम महिला कार्यकर्तागण शामिल हुए। 
      राष्ट्रनिर्माता जोतीराव फुले एवम संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का आदमकद फोटो, बैनर, पोस्टर, झंडा, डीजे आदि के साथ रैली खेल परिसर, गया कॉलेज से अपराह्न 3 बजे निकलकर गेवालबीघा, काशीनाथ मोड़, बाटामोड़, स्टेशन, तेलबीघा, नई गोदाम, आजाद पार्क, जीबी रोड होते हुए अंबेडकर पार्क पहुंची। संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के बड़ीभारतीय संविधान का महत्व से संबंधित गीत, नारा आदि का उद्घोष करते हुए गया कोर्ट एवम काशीनाथ मोड़ होते हुए रैली गांधी मैदान पहुंचकर सभा की गई। 
     बामसेफ का राज्य अध्यक्ष सह प्रभारी मूलनिवासी आलोक कुमार, डॉ राजेश कुमार, परशुराम मांझी, जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार, उपाध्यक्ष अजय विद्यार्थी, महेंद्र प्रसाद सिन्हा, सुरेंद्र मांझी, विनय पासवान, उपेंद्र पासवान, संदीप चौधरी, रामखेलावन रिकियासन, आदित्य प्रधान, रवि मेहता, चंद्रभूषण प्रसाद, धर्मेंद्र कुशवाहा आदि के द्वारा सभा में भारतीय संविधान का प्रस्तावना, मौलिक अधिकार, नीतिनिर्देशक तत्व, मूल कर्तव्य आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा भारतीय संविधान का सम्मान, सुरक्षा एवम संवर्धन (BS4) का संकल्प दोहराया गया।
      कार्यक्रम का सफल संचालन में कुंदन केडी, मुकेश कुमार, साहिल चौधरी,   राकेश कुमार, मुन्ना यादव आदि कार्यकर्तागण का सक्रीय योगदान रहा।