रैली निकालकर सिरसोद में मनाई गई अंबेडकर जयंती

*रैली निकालकर सिरसोद में मनाई गई अंबेडकर जयंती*

*ग्रामीणों ने किया जगह जगह पर स्वागत ब माल्यार्पण*


करैरा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले आदर्श गांव सिरसौद में भारतीय संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती को बड़े धूमधाम और डीजे -बाजों  के साथ  के द्वारा मनाया गया|
कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी जी को अंबेडकर जी की तस्वीर भेंट अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी|
तत्पश्चात सिरसौद चौराहे से डीजे-बाजों के साथ अंबेडकर जयंती का चल समारोह शुरू किया गया l जो काली माता मंदिर, बड़ी अथाई, गांव का पुराना बाजार, पीपल के नीचे, जामुनपुरा, कोली मोहल्ला न्यू बस स्टैंड, इस प्रकार संपूर्ण गांव में होते हुए वृद्धाश्रम तक पहुंचा l शांति सद्भाव, भाईचारे , शिक्षा और उन्नति का संदेश दिया गया|
चौपरा कुआ व जामुन पुरा पर ग्रामीणों ने बाबासाहेब  माल्यार्पण कर तिलक लगाया| उन्नति ऑनलाइन के पास अरविंद राजपूत, जितेंद्र , राजकुमार और उनकी टीम द्वारा जलपान करा कर कार्यकर्ताओं का स्वागत किया व अंबेडकर जी की तस्वीर पर तिलक लगाकर फूल माला पहनाई| काली माता मंदिर पर सरपंच अतर सिंह लोधी और उनके सहयोगियों द्वारा लोगो को ठंडाई पिलाई और बाबा साहब को  तिलक लगाकर माल्यार्पण किया|
अंत में वृद्ध आश्रम स्थित  सभी लोगों को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया|