ग्राम पंचायत सिलानगर में जिला स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम एवं महामंत्री गगन खटीक ने हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश

ग्राम पंचायत सिलानगर में जिला स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न
भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम एवं महामंत्री गगन खटीक ने हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश

 

शिवपुरी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में एसएएफ मैदान रीवा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 4.11 लाख हितग्राहियों के द्वारा निर्मित आवासों में गृह प्रवेश का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शिवपुरी जिले में 9932 आवासों में गृह प्रवेश किया गया है। यह आवास 22 अक्टूबर 2022 के बाद निर्मित थे। जिला स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम विधानसभा करैरा की ग्राम पंचायत सिलानगर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हितग्राही मदन प्रजापति व दयाशंकर सोनी को नवनिर्मित आवास में जिलाध्यक्ष राजू बाथम व महामंत्री गगन खटीक द्वारा गृह प्रवेश कराया गया।
शिवपुरी जिले की समस्त ग्राम पंचायतों एवं ग्रामों में प्रधानमंत्री के गृह प्रवेश कार्यक्रम का प्रसारण हुआ तथा ग्राम वासियों द्वारा देखा गया। जनपदवार कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है।
जनपदवार आयोजित कार्यक्रम में बदरवास जनपद में 1719, करैरा जनपद में 590, खनियांधाना जनपद में 2121, कोलारस जनपद में 860 में, नरवर जनपद में 709, पिछोर जनपद में 1248 में, पोहरी जनपद में 1591 एवं शिवपुरी जनपद में 1094 आवासों में गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त रमेश खटीक, जिला संयोजक धर्मेंद्र शर्मा, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री पंकज लोधी, जिला पंचायत सीईओ मरावी, जनपद पंचायत करैरा के सीईओ ब्रह्मनंद गुप्ता, ग्राम पंचायत के सरपंच सालीगराम कुशवाह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी ग्रामीणजन के साथ मौजूद रहे।