श्रवण श्रुति प्रोजेक्ट पर किए जा रहे कार्यों पर बैठक
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
*यूनिसेफ की कंट्री हेड तथा रीजनल हेड के साथ-साथ पूरी टीम ने श्रवण श्रुति तथा वंडर प्रोजेक्ट कार्यक्रम के पहल को काफी सराहा है.*
● *मुख्य सचिव बिहार से भी कल यूनिसेफ कंट्री हेड तथा रीजनल हेड की मुलाकात हुई है और मुख्य सचिव से भी सराहना किया है कि श्रुति के तहत छोटे बच्चों को नई जिंदगी देने का कार्य गया जिला ने प्रारंभ किया है जो काफी अच्छी पहल है*
गया : यूनिसेफ के अधिकारियों की Noala Skinner Regional director Asian nations के साथ साथ निम्न इंटरनेशनल स्तर के यूनिसेफ की टीम ने समाहरणालय सभाकक्ष में श्रवण श्रुति प्रोजेक्ट पर किए जा रहे कार्यों पर बैठक की गई।
1. Noala Skinner, Regional director, UNICEF, South Asia..
2. Cynthia McCaffrey, Representative, UNICEF India
3. Nafisa Binte Shafique, CFO
4. Dr. Siddartha Reddy, Health Specialist
5. Rabi Narayan Parhi, Nutrition Specialist
6. Banku Bihari Sarkar, CP Specialist
7. Pushpa Joshi, Education Specialist
टीम ने मंगलवार को जिले में चल रहे श्रवण श्रुति कार्यक्रम के तहत श्रवण की समस्या से पीड़ित बच्चों की पहचान के लिए आयोजित शिविर, स्पीच थेरेपी केंद्र के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया।
टीम ने जिला पदाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम से मुलाकात की और चर्चा की, कि कैसे श्रवण श्रुति परियोजना सुनने एवं बोलने में कठिनाई की समस्या वाले बच्चों की मदद कर रही है।
डीएम ने कहा, "यूनिसेफ की टीम सुनने की समस्या से पीड़ित बच्चों की पहचान करने के लिए चल रहे श्रवण श्रुति कार्यक्रम से काफी प्रभावित हुई है। टीम ने गर्भवती महिलाओं को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चल रहे एक अन्य कार्यक्रम वंडर की भी प्रशंसा की।"
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यूनाइटेड स्टेट शिकागो से डॉक्टर नर्मदा भी बैठक में उपस्थित होकर श्रवण श्रुति एवं वंडर प्रोजेक्ट के बारे में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।