कुलपति के अध्यक्षता में अभिषद् की बैठक आयोजित की गई

 

कुलपति के अध्यक्षता में  अभिषद्  की बैठक आयोजित की 

गई। 

रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार 

गया।आज मगध विश्वविद्यालय, बोधगया,  विभाग के सभागार में अभिषद्  की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही ने किया। अभिषद् की बैठक में  महामहिम राज्यपाल नामित अभिषद् सदस्य श्री नरेंद्र सिंह, प्रति कुलपति प्रो बीआरके सिन्हा, कुलसचिव प्रो दीपक कुमार,अधिष्ठाता ,छात्र कल्याण प्रो ब्रजेश कुमार राय, कुलानुशासक प्रो किशोर कुमार, जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो दिलीप कुमार केशरी, अँग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो सरिता वीरांगना, , प्राचार्य डॉ सतीश चंद्रा , प्राचार्य डॉ सुधीर मिश्रा तथा डॉ संजय कुमार तिवारी इत्यादि उपस्थित हुए। कुलपति प्रो शाही ने अपने उद्बोधन में कहा कि 18 मई को अधिषद् की बैठक हेतु महामहिम कुलाधिपति महोदय द्वारा अनुमोदन प्राप्त हुआ है। सबसे पहले गत अभिषद्  की बैठक की पुष्टि किया गया , साथ ही अकादमिक परिषद्  , वित्त समिति एवं संबंधन समिति की बैठक की भी पुष्टि किया गया। बैठक में मातृत्व अवकाश, पितृत्व अवकाश, शिशु देखभाल अवकाश का प्रस्ताव भी सभी एकमत से पारित किया गया।बैठक में राज्यपाल नामित अभिषद् सदस्य श्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय में एमसीए और बीसीए में नामांकन बंद है तथा विश्वविद्यालय अंतर्गत जितने भी विभागों में व्यावसायिक शिक्षा का पठन-पाठन का कार्य हो रहा, उन विभागों में शिक्षकों के लिए पद सृजन का कार्य किया जाए और जो कमियाँ हैँ उसे दूर किया जाए, साथ ही विश्वविद्यालय में एक छात्र शिकायत प्रकोष्ठ का गठन किया जाए ताकि छात्रों की समस्या का निराकरण हो सके। कुलपति  प्रो एसपी शाही ने सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि अगली अभिषद् की बैठक में अनुमोदन के बाद पद सृजन समिति की बैठक के उपरांत अनुमोदन हेतु राज्य सरकार को प्रेषित किया जाएगा।  विश्वविद्यालय अपने गौरव को वापस प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। छात्रों के हित के लिए लगातार परीक्षा आयोजित किया जा रहा है ताकि विश्वविद्यालय अपने सत्र को वापस अपने वर्तमान सत्र की स्थिति में आ सके। बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कुलसचिव प्रो दीपक कुमार ने सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया और कहा कि बहुत ही कम समय में सभी सदस्य बैठक में उपस्थित हुए।