डॉ. राम प्रसाद सिंह साहित्य पुरस्कार समिति की बैठक संपन्न रिपोर्ट डीकेपंडित गया बिहार

डॉ. राम प्रसाद सिंह साहित्य पुरस्कार समिति की बैठक संपन्न
रिपोर्ट डीकेपंडित गया बिहार
गया। मगही अकादमी व मगही लोक  के तत्वाधान में संचालित डॉ. राम प्रसाद सिंह साहित्य पुरस्कार समिति की बैठक मगही लोक तूतवाडी गया में प्रो उपेन्द्र नाथ वर्मा की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में निर्णय लिया गया कि इस पुरस्कार का नाम अब से डॉ. राम प्रसाद सिंह अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार की जाती है।,साथ ही पुरस्कार की राशि सात हजार 500 रुपये से बढ़ाकर 11हजार रुपये की जाती है । उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार एवं सम्मान बर्ष 1985 से ही भव्य समारोह में प्रदान किया जाते रहा है ।डॉ. राम प्रसाद सिंह के नाम पर अब तक यह सम्मान 77 साहित्यकारों को प्रदान किया जा चुका है ।विदित है कि मगही के दधीचि उपनाम से ख्यात एवं साहित्य अकादमी भारत सरकार सम्मान से सम्मानित डॉ. राम प्रसाद सिंह की स्मृति में हिंदी और मगही भाषाओं पर लिखी गयी कृतियों एवं साहित्य साधना में समर्पित साहित्यकारों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है ।डॉ.राम प्रसाद सिंह मगही के विकास के लिए साहित्य रचना के साथ साथ आंदोलनात्मक एवं संगठनात्मक कार्यों में आजीवन सक्रिय रहे ।बैठक में निर्णय लिया गया की प्रतिभागिता के लिए अपनी प्रकाशित न्यूनतम दो पसंदीदा रचनाओं को 10 जून 2023 तक प्रो उपेन्द्र नाथ वर्मा मगही लोक तूतवाडी ,गया -823001के पते पर भेजी जा सकती है ।बैठक में प्रो. उमाशंकर सुमन ,डॉ. दिलीप कुमार ,प्रो. अलख देव प्रसाद अचल ,डॉ भूपेंद्र नाथ ,डॉ अश्विनी कुमार बौद्ध ,डॉ चन्द्रदीप,डॉ दीपा वर्मा , डॉ धर्मेंद्र नाथ आदि ने भाग लिया।