डोभी में स्वराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च।

डोभी में स्वराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च।

*दोषी शिक्षक की जल्द नही हुआ गिरफ्तारी तो स्वराज पार्टी का होगा चरणबद्ध आंदोलन।*
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया।विगत दिन पहले डोभी प्रखंड के अंगरा निवासी अजय पासवान के 12 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार शेरघाटी प्रखंड के एक निजी  विद्यालय में शिक्षक की पिटाई से हो गई थी । जिसमें तत्काल आरोपी एक शिक्षका की गिरफ्तारी हुई थी लेकिन एक और आरोपी शिक्षक अभी भी फरहार चल रहा है। स्वराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डोभी से चतरा मोड़ से गया मोड़ होते हुए चतरा मोड़ तक कैंडल मार्च निकाला । यह यह मार्च चतरा मोड़ पर आकर समाप्त हो कर श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया। श्रद्धांजलि सभा को बारी-बारी से सभी  ने संबोधित किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अंकित के परिजनों ने बताया कि मेरे बेटे की हत्या का आज 5 दिन हो चुका है लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से अभी भी दोषियों को गिरफ्तारी नहीं की गई है पुलिस प्रशासन की घोर लापरवाही और अनियमितता दोषी को संरक्षण देने का काम कर रही है। परिजनों ने गया एसएसपी मांग करते हुए कहा कि दोषि शिक्षक की अविलंब गिरफ्तारी हो और उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए साथ ही परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए ।  मौके पर उपस्थित स्वराज पार्टी के छात्र नेता दीपक कुमार दांगी ने बताया कि गिरफ्तारी और सरकार नहीं मिलता है मध्यमवर्गीय परिवार अपने बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर भेजने से डरे गा। कैंडल मार्च का नेतृत्व स्वराज पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने किया श्रद्धांजलि सभा का संचालन स्वराज पार्टी के उपाध्यक्ष अशोक पासवान ने किया । कैंडल मार्च में अंकित के परिजन , सुदेश पासवान ,अशोक पासवान, बच्चन पासवान ,विनय पासवान ,सिंगर पीटर दास ,पंकज दास  एवम स्वराज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए ।