दो हजार प्रतिमाह वृद्धापेंशन दिलाने का झांसा देकर 12 कट्ठा जमीन करा ली रजिस्ट्री

दो हजार प्रतिमाह वृद्धापेंशन दिलाने का झांसा देकर 12 कट्ठा जमीन करा ली रजिस्ट्री

 80 वर्षीय वृद्धा न्याय के लिए लगा रही न्यायालय का चक्कर।
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार 
 गया। दो हजार प्रतिमाह बृद्धापेंशन दिलाने का झांसा देकर एक शख्स ने 80 वर्षीय वृद्धा से 12 कट्ठा जमीन रजिस्ट्री करा लिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जमीन रजिस्ट्री के बाद परिजनों के भनक लगते ही बेचैन हो गए और स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों समेत कई वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। फिलवक्त मामला अनुमंडलीय न्यायालय शेरघाटी में लंबित है। मामला जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरडीह पंचायत के रमगिरिया गांव का है ,जहां के रहने वाले विजय प्रसाद की 80 वर्षीय मां जमुनी देवी को दो हजार प्रतिमाह बृद्धापेंशन दिलाने का झांसा देकर खरडीह गांव के ही नंदकुमार यादव ने 12 कट्ठा जमीन बीते 15 अक्टूबर 2022 को ही रजिस्ट्री करा ली तथा पैसा व पैरवी के बदौलत उक्त जमीन का दाखिल खारिज करा लिया है।इस बात की भनक जब परिजनों को मिली तो सभी भौंचक रह गए और इस आशय की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई लेकिन मामला अब भी लंबित है। आश्चर्य की बात तो यह है कि नंदकिशोर यादव ने बिक्री पत्र में साढ़े तीन लाख रूपए भी भुगतान करने की बात का जिक्र किया गया है, जो पूरी तरह से बेबुनियाद व भ्रामक हैं। बता दें कि पीड़ित विजय कुमार के पास जीविकोपार्जन के नाम पर महज एक बीघा जमीन है, जिसमें 12 कट्ठा जमीन फर्जी तरीके से उक्त व्यक्ति ने रजिस्ट्री करा ली है। इस सिलसिले में पीड़िता जमुना देवी के बेटे विजय प्रसाद ने शेरघाटी स्थित अनुमंडलीय न्यायालय में एक मुकदमा भी दायर किया है जो न्यायालय में लंबित है। सवाल है आर्थिक रूप से कमजोर व लाचार जमुनी देवी आखिर कब तक न्यायालय का चक्कर लगाती रहेगी और उसे कब तक न्याय मिल पाएगा कहना मुश्किल है?