मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में 67 योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निराकरण होगा शीघ्र : एसडीएम

मुकेश प्रजापति खनियाधाना : मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान  अंतर्गत जनपद पंचायत की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 31 मई तक शिविर  लगाए जा रहे हैं! इन शिविरों में नागरिकों द्वारा दिए गए आवेदनों का निराकरण जिला कलेक्टर रविंद्र चौधरी एवं पिछोर अनुविभागीय अधिकारी अरविंद शाह के निर्देशानुसार संबंधित विभागों द्वारा शीघ्र किए जा रहे हैं ! दिनांक 16 मई से ग्राम पंचायतों में लगाए जा रहे शिविर मैं प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है! इस क्रम में तहसील खनियाधाना की ग्राम पंचायत पनिहारा के शिविर में पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) अरविंद शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों की 67 योजनाओं से संबंधित आवेदनों को लिया जा रहा है,  जिन पात्र हितग्राहियों को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ किसी कारण से रुका हुआ है, या नहीं मिल रहा है, ऐसे लोग अपना आवेदन इस शिविर के माध्यम से  दे सकते हैं  जिनका निराकरण शीघ्र किया जाएगा!इसके अतिरिक्त समस्याओं से संबंधित आवेदन भी लिए जा रहे हैं एवं  ऐसे प्राप्त आवेदनों को भी समय सीमा में निराकृत किया जाएगा! पनिहारा में एसडीएम अरविंद शाह ने पहुंचकर लोगों को उनकी समस्या से संबंधित आवेदन करने को कहा! साथ ही इस अभियान की नोडल अधिकारी तहसीलदार योगिता बाजपेई ने बताया कि दिनांक 23 मई को शिविर में 69 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व से संबंधित- चालू खसरा खतौनी 02,अविवादित नामांतरण 52 , अविवादित बंटवारा 07, स्थानीय आय प्रमाण पत्र का एक, ईडब्ल्यूएस आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र 05 ,जन्म एवं मृत्यु पंजीयन प्रमाण पत्र का 1-1 आवेदन प्राप्त हुआ है जिसका निराकरण गंभीरतापूर्वक शत प्रतिशत किया जा रहा है!  इस दौरान राजस्व के प्रकरण निराकृत किए गए, जिसमें ग्राम महुआ की कृषक पार्वती बाई पत्नी रघुराज सिंह यादव का  नामांतरण प्रकरण का आदेश संबंधित को दिया गया !