गया में वरीय पुलिस अधिक्षक से पीड़ित प्रजापति परिवारों ने आवेदन देकर गुहार*

*गया में वरीय पुलिस अधिक्षक से  पीड़ित प्रजापति परिवारों ने आवेदन देकर गुहार* 

डीकेपंडित गयाबिहार
गया।  जिला के टेकारी अनुमण्डल प्रखंड व थाना कोच मुरारबिगहा के पिड़ित परिवारों प्रजापति ने   
(कोंच थाना कांड सं० 246 / 23 दिनांक 05.06.2023 अन्तर्गत दफा-147, 149, 448, 307, 354, 427, 504, 506 भा०द०वि० के अभियुक्तों की गिरफतारी के मांग लेकर गया वरीय पुलिस अधीक्षक (गया)से
 विकाश प्रजापति पिता स्व० प्रकाश प्रजापति, निवासी ग्राम मुरार बिगहा, थाना- कोंच, जिला गया का निवासी के घटना दिनांक 01.06.23 की शाम करीब 5:00 बजे गाँव के ही राजा यादव पिता स्व० रामदेव यादव अन्य राजू यादव, सुबोध यादव एवं धनन्जय यादव सभी पिता स्व० सुरेश यादव, छोटू चन्द्रिका यादव, मोहन यादव पिता स्व० रामकेश्वर यादव, विजय. यादव पिता स्व० सहदेव यादव, लालधारी यादव पिता स्व० बाल गोविन्द यादव सभी नाजायज मजमा बनाकर तथा लाठी-डंडा से लैस यादव पिता-स्व० होकर मेरे दरवाजा पर आकर गाली-गलौज करते हुए बोला कि अपना बेटा मुनटुन प्रजापत को हमारे हवाले करो  क्योंकि मेरी बेटी क्रान्ति कुमारी को भगाकर शादी  कर लिया है। मैंने बोला कि मुझे कोई जानकारी नहीं है, इस पर सभी मिलकर मुझे लाठी-डंडा से मार-पीट करने लगे तथा बोला कि घर खाली करो तथा लड़की एवं लड़का को सुपुर्द करो नहीं तो बुरा अंजाम होगा। इसके बाद पुनः दिनांक 02.06.2023 को सुबह समय करीब 10:00 बजे उपरोक्त व्यक्ति अन्य अज्ञात 200 से ऊपर व्यक्तियों के साथ प्रजापति समुदाय के लोगों पर एकमत होकर हरवे हथियार से लैस होकर तथा हमला बोल दिये एवं सभी के घर में घुसकर मार-पीट करना शुरू कर दिये तथा घर में रखे सामान को तोड़-फोड़ दिये जिससे   लाखों रूपया का नुकसान प्रजापति समुदाय परीवारों को बरामद  हुआ है।  राजू यादव पिता स्व० सुरेश यादव ने नरेश प्रजापति पिता स्व० पिंकी रामरतन प्रजापति के घर में घुसकर बदनियति से उनकी पुतोहू को बाल पकड़कर पटक दिया  तथा इज्जत लूटने का प्रयास किया।वह काफी चिल्लाने लगी तब कुछ व्यक्ति ने बोला कि ऐसा मत करो इतना ही काफी है। इसके बाद नरेश प्रजापति को पकड़कर अन्धाधुन लाठी-डंडा से मार-पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया तथा धमकी दिया कि गंदा गाली दी। तुम नेता बनते हो इसकी शिकायत कहीं थाना पुलिस में किया तो तुम्हें गोली मार हत्या कर देंगे। ज्ञान्ति देवी पति सुनिल प्रजापत को छोटू यादव, धर्मेन्द्र यादव एवं मोहन यादव ने मार-पीट कर सिर फाड़ दिया है।
उक्त घटना को देखकर सभी प्रजापति समुदाय मुरार बिगहा के लोग घर छोड़कर भागे हुए हैं तथा जानवरों को बकरी खसीगाईव  व मवेशी भूखे, प्यासे घर में ही दम तोड़ रहे हैं। सारा सम्पत्ति प्रजापति समाज का देख-रेख करने वाला कोई नहीं है, कभी भी किसी समय चोरी, डकैती लूट-पाट की घटना पुनः हो सकती है।
उक्त घटना की सूचना जख्मी नरेश प्रजापति ने स्थानीय थाना कोंच को मौखिक रूप से दिया क्योंकि लिखने-पढ़ने से वह लाचार थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, कोंच को भेजे जहाँ नरेश प्रजापति एवं सरोज देवी का इलाज होने के बाद बेहतर इलाज हेतु मगध मेडिकल अस्पताल गया को रेफर कर दिया गया एवं अन्य जख्मी ज्ञान्ती देवी पति-सुनिल प्रजापत, नन्दलाल प्रजापत पिता-स्व० प्रगास प्रजापत, कृष्णा प्रजापत पिता स्व० जिन्नाथ प्रजापत, रामप्रवेश प्रजापत पिता स्व० रामरतन प्रजापत, चिन्ता देवी पति विजय प्रजापत का प्राथमिक उपचार करेन के बाद छोड़ दिया। 
उक्त घटना की सूचना जब लिखित रूप से दिनांक 05 जून  2023 को मैंने एकजूट होकर प्रजापति समुदाय के लोगों ने थाना को दिया तथा थाना पर अपने प्रतिनिधियों के द्वारा दबाव बनाये तो हमलोगों का मुकदमा दर्ज किया गया। अपने प्रतिनिधि के द्वारा डी०एस०पी० साहब टिकारी को फोन से बात-चीत हुई तो उन्होंने बोले कि अभी तक हमें कोई जानकारी नहीं मिली है।
गया जिला टेकारी प्रखंड कोच थाना इतनी बड़ी घटना घटी जाती पुलिस प्रशासन. और स्थानीय पुलिस प्रशासन चुप बैठी हुई है तो सुशासन बाबू सरकार अधिकारी पता नहीं चले साबित मुख्यमंत्री बात नही सुनते है।और अभियुक्तों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। हमलोग 15घरों के प्रजापति समुदाय मुरार बिगहा के डर एवं भय से आतंकित होकर परिवार के साथ  इधर-उधर भटक रहेव गाईव हो गया है। हमलोगों की रक्षा करने वाला कोई  नहीं सुना  है। धमकी भरे शब्दों में यादव समुदाया लोग ने बोला है कि एक भी प्रजापति  गाँव में या इधर-उधर नजर आया तो जान से   मार देंगे। और गांव में नहीं आने देना।कि इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों को अविलम्ब गिरफतार करवाया जाये तथा पुलिस की संरक्षा में अपने गाँव में आश्रय दिया जाये ताकि हमलोगों का जान-माल की सुरक्षा हो सके। इसके लिए हमलोग प्रजापति समुदाय ने वरीय पुलिस अधीक्षक से आवेदन गुहार लाए है।