टिकारी के छात्र रानू उर्फ अंश अवस्थी के हत्यारों कि जल्द हो गिरफ्तारी नही तो होगा आन्दोलन:- अभाविप


टिकारी के छात्र रानू उर्फ अंश अवस्थी के हत्यारों कि जल्द हो गिरफ्तारी नही तो होगा आन्दोलन:- अभाविप 
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार 
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के जिला संयोजक राजीवरंजन कुमार ने कहां है कि बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है अपराधी बिहार में नंगा नाच कर रहा है आये दिन लूटपाट, छिनछोर और हत्या की घटनाएं आम हो गया है। जिस प्रकार अखिल भारतीय विधार्थी परिषद गया के महानगर मंत्री मैक्स अवस्थी के छोटे भाई टिकारी के निवासी रानु उर्फ अंश अवस्थी का हत्या कर उसके लाश को रेलवे ट्रैक पर फेका गया जो इस महाजंगलराज को दर्शाता है. गया  जिले में जिस प्रकार अपहरण, हत्या और लूटपाट कि घटनाक्रम बढ़ी है उसका जिम्मेवार पुलिस प्रशासन और सरकार है। अगर जल्द से जल्द रानु उर्फ अंश अवस्थी के हत्यारे को गिरफ्तार नही किया जाता है तो अभाविप उग्र आंदोलन करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि सरकार में अपराधी अपराध कर खुलेआम घुम रहे है सरकार अपराधिक घटना को रोकने में पुरी तरह नाकाम है। गया वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय को इस घटना की जांच एसआईटी गठित कर जांच करनी चाहिए और स्पीडी ट्रायल करा कर अपराधियों को जेल भेजने का काम करनी चाहिए। अभाविप ऐसी घटना को कदापि बर्दाश्त नही करेगी। गया जिले को में अप्रत्याशित अपराध पर पुलिस प्रशासन और सरकार को कठोर कदम उठाए अन्यथा आंदोलन करेंगे.

इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए निंदा करने वाले में अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य पशुपतिनाथ जी उपमन्यु, प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह, एस एफ डी प्रांत संयोजक मंतोष सुमन, विनायक कुमार, आरभ कुमार, रोहम कुमार, पवन मिश्रा, रितिक रौशन, शनी, सौरभ कुमार आदि ने किया।