बंदी अविनाश सिंह जो इमामगंज के निवासी हैं,13 तारीख की रात्रि में सुधार गृह में हत्या कर दीःधनराज शर्मा*

*बंदी अविनाश सिंह जो इमामगंज के निवासी हैं,13 तारीख की रात्रि में सुधार गृह में हत्या कर दीःधनराज शर्मा*    

रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार

    गया।गया जिला भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा के द्वारा गया बाल सुधार गृह में न्यायिक अभिरक्षा में बंदी अविनाश सिंह जो इमामगंज के निवासी हैं,13 तारीख की रात्रि में सुधार गृह में हत्या कर दी जाती है जिसकी निंदा करते हुए कहा की जो व्यक्ति न्यायिकअभिरक्षा में है, उस व्यक्ति को बाल सुधार गृह के संलिप्त कर्मचारियों की मिलीभगत से अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी जाती है, हत्या की सूचना सुधार गृह के द्वारा नहीं दिया गया, लेकिन परिवार के लोगों को किसी तरह से सूचना मिलने पर परिजन जब बाल सुधार गृह में पहुचे तो वहाँ के अधीक्षक के द्वारा बताया गया की हृदय गति रूक जाने से मृत्यु हुआ है, हम मांग करते हैं की पूरी घटना का न्यायिक जांच हो एवं सभी संलिप्त दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। इस संदर्भ में परिजनों ने धरना देकर न्याय की गुहार लगाई तब गया जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन ने स्वयं पहुंचकर पार्थिव शरीर को देखा और बतलाया की इनके शरीर पर काफी चोट के निशान हैं परिजनों को आश्वासन दिया कि किसी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा जो भी  इस घटना में शामिल होंगे उनके खिलाफ कठोर करवाई की जाएगी। गया जिला भाजपा के गया प्रसाद जी जो पूर्व में जिला के मंत्री वर्तमान इमामगंज पूर्वी मंडल के प्रभारी है इनके अविनाश सिंह पौत्र है।इस घटना की निंदा करते भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह ने प्रशासन से मांग किया की जेल प्रशासन के मिली भगत से हत्या कराई गई है अविलंब जेल प्रशासन को बर्खास्त कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।घटना की निंदा करने वाले में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधान पार्षद श्री कृष्ण कुमार सिंह, पूर्व विधायक श्याम देव पासवान,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, अजय कुमार तनी,युगेश कुमार,करुणा कुमारी,गजेंद्र दास,जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव,रंजन कुमार सिंह,पप्पू चंद्रवंशी, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर,जिला मंत्री बिनोद सिंह,धर्मेंद्र यादव,नीमा देवी,भुवन मोहिनी,सुधांशु मिश्रा,बंदना कुमारी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने इस घटना कड़ी निंदा करते हुए कहा कि घटना में शामिल दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।