सशस्त्र सीमा बल के एडिशनल डायरेक्टर जनरल पहुंची बीवीपेसरा

सशस्त्र सीमा बल के एडिशनल डायरेक्टर जनरल पहुंची बीवीपेसरा

 सेना के जवान ड्यूटी पर हमेशा सजग और सचेत रहें: बी. राधिका रिपोर्टः

डीकेपंडित गयाबिहार

गया।सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी के एडिशनल डायरेक्टर जनरल श्रीमती बी. राधिका आज जिले के बाराचट्टी स्थित बीबी पेसरा कैंप का निरीक्षण किया तथा वहां तैनात कर्मियों से वेलफेयर की जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश भी दी। श्रीमती बी. राधिका ने कर्मियों को आयुष्मान भारत कार्ड,सैनिक पंचायत,ई आवास, सैनिकों को बड्डी पेयर,जवानों को छुट्टी के दौरान यात्रा में हो रही तकलीफ, उनकी घरेलू व जमीनी समस्या आदि से निजात व निपटने के लिए कमेटी का गठन के बारे में विस्तार पूर्वक बतलायी। उन्होंने जवानों को हौसला अफजाई करते हुए ड्यूटी पर हमेशा सजग और सचेत होकर रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम के अंत में वाहिनी के परिसर में वृक्षारोपण भी की। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के मौजूद अन्य अधिकारियों में पटना मुख्यालय के आईजी (सीमांत) पंकज दराद (आईपीएस), गया क्षेत्रीय मुख्यालय के डीआईजी छेरिंग दोरजे, द्वितीय कमान अधिकारी टी.राजेश पोल, बीबीपेसरा के कंपनी कमांडर रवि कुमार आदि शामिल थे।