सभी विभागाध्यक्ष, पदाधिकारियों एवं आईक्यूएसी के समन्वयक के साथ नैक कार्यो से संबंधित एक बैठक

सभी विभागाध्यक्ष, पदाधिकारियों एवं आईक्यूएसी के समन्वयक के साथ नैक कार्यो से संबंधित एक बैठक 
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार 
गया। मगध विश्वविद्यालय, बोधगया अंतर्गत शिक्षा विभाग के सभागार में माननीय कुलपति प्रो एसपी शाही जी की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्ष, पदाधिकारियों एवं आईक्यूएसी के समन्वयक के साथ नैक कार्यो से संबंधित एक बैठक हुई, जिसमें कुलसचिव डॉ समीर कुमार शर्मा, अधिष्ठाता प्रो ब्रजेश राय, कुलानुशासक प्रो किशोर कुमार, सीसीडीसी डॉ संजय तिवारी एवं आईक्यूएसी के समन्वयक प्रो मुकेश कुमार, साथ में स्नातकोत्तर विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे। बैठक में नैक कार्यो के गति तेज करने की जरूरत पर जोर दिया गया। विभागों में उपकरण एवं संसाधनों की जरूरतों पर चर्चा करते हुए कुलपति महोदय प्रो शाही ने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षक बहुत ही ऊर्जावान है और किसी भी प्रकार की समस्या को दूर करने में सतत प्रयास करते हैं, इसलिए विभागों में संसाधनों की कमी नहीं रहेगी और शोधार्थी के लिए कक्षाओं, प्रयोगशाला एवं विभागीय पुस्तकालय को सुव्यवस्थित किया जाएगा, साथ ही सभी विभागों में स्मार्ट बोर्ड की व्यवस्था की जाएगी।आईक्यूएसी के समन्वयक प्रो मुकेश कुमार ने सभी विभागों में सर्टिफिकेट कोर्स संचालित करने के लिए आग्रह किया और कहा कि स्नातकोत्तर की पठन-पाठन के कार्यों के अलावे अपने-अपने विभागों में सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई शुरू किया जा सकता है जिससे बहुत सारे विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। साथ ही सभी विभागों में नियमित रूप से स्मृति व्याख्यान एवं अतिथि व्याख्यान आयोजित करने का आग्रह किया गया ।जुलाई एवं अगस्त माह कई अकादमिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु विभिन्न विभागों में राष्ट्रीय सेवा योजना को जिम्मेदारी सौंपी गई।