अनुग्रह कॉलेज में चल रहें स्नातक प्रथम वर्ष नामांकन में व्याप्त अनियमितता कि हो जांच।
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया।अनुग्रह महाविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ बीते सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर कॉलेज के प्राचार्य का पुतला दहन किया था। उसी क्रम में महाविद्यालय में व्याप्त अनियमितता के मद्दे नज़र अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति शशि प्रताप शाही जी से मुलाकात कर नामांकन प्रक्रिया में अनियमितता के विरुद्ध जांच कमिटी का गठन करने की मांग रखी है। साथ ही साथ विश्वविद्यालयीय परिसर में खेल कूद को बढ़ावा देने हेतु एक स्टेडियम के निर्माण की मांग भी किया। मौके पर मौजूद प्रदेश सह मंत्री सुरज सिंह ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया में धांधली होनहार छात्र छात्राओं के साथ अन्याय है अनुग्रह काॅलेज में नामांकन प्रकिया में पुरी तरह पारदर्शिता नही है बच्चो का लिस्ट में नाम तो आता है पर नामांकन लेने जाते है तो उनका नामांकन शुल्क जमा नही होता है और उनका नामांकन कैंसिल ऑनलाइन दिखाता है। अनुग्रह काॅलेज में ऑनलाइन नामांकन के नाम पर लुट मचा हुआ है एक ही छात्र-छात्राओ से नामांकन प्रपत्र भरने के नाम पर दो बार शुल्क लिया जा रहा है जो भष्ट्राचार को दर्शाता है जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए साथ ही साथ ऑनलाइन करने वाले कम्पनी कि मापदंड कि भी जांच होनी चाहिए।
अभाविप खेल प्रमुख आरव कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में स्टेडियम ना होने के कारण खेल कूद से जुड़े छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गया शहर का जो सबसे बड़ा स्टेडियम मगध विश्वविद्यालय कैंपस में था परन्तु पूर्व के कुलपति राजनीतिक लाभ के चलते आईआईएम को दे दिए जिस वजह से मगध विश्वविद्यालय में खेल कूद गतिविधी पूरी तरह बंद हो गई है। छात्र-छात्राओ के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द मगध विश्वविद्यालय कैंपस में स्टेडियम का निर्माण कराया जाए।
वही मगध विश्वविद्यालय कुपलपति शशि प्रताप शाही ने कहां कि अनुग्रह कॉलेज में हो रहें स्नातक प्रथम वर्ष नामांकन में धांधली को लेकर कल विश्वविद्यालय कॉलेज के प्राचार्य को तलब किया गया है और इस सन्दर्भ में उनसे पुरी जानकारी लि जाएगी और उचित कदम उठाया जाएगा। वही कैंपस में खेल मैदान को लेकर अभाविप द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई है उस पर त्वरित करवाई करते हुए स्पोर्ट्स इंचार्ज को जगह चिन्हित करने का आदेश दे दी गई है जगह चिन्हित होते हैं खेल मैदान का निर्माण जल्द कराया जाएगा।
मौके परविभाग संगठन मंत्री पशुपति नाथ उपमन्यु, प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह, जिला संयोजन राजीव रंजन, नगर मंत्री मैक्स अवस्थी, महानगर सह मंत्री आयुष कुमार गुप्ता, आदित्य आकाश, अनुग्रह कॉलेज उपाध्यक्ष विपिन साव, जिला खेल प्रमुख आरव कुमार एवं पवन मिश्रा समेत कई लोग उपस्थित रहें।