ग्राहक के खाते से धोखाधड़ी कर रुपये निकालने वाला बैंक कैशियर गिरफ्तार

ग्राहक के खाते से धोखाधड़ी कर  रुपये निकालने वाला बैंक कैशियर गिरफ्तार 
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया।बाराचट्टी बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 14 हजार रुपये निकालने वाले बैंक कैशियर उपेंद्र कुमार सिंह को बाराचट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया हैँ.प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बाराचट्टी में फरियादी अनीता देवी ने 01 फरवरी 2022 को रिपोर्ट की थी कि उसके पंजाब नेशनल बैंक के खाता संख्या 1205000100299812 से किसी ने धोखाधड़ी कर 14 हजार रूपए निकाल लिये हैं। इस पर से थाना नरवर में अपराध क्रमांक 01/2022 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि अवैध निकासी मामले मे पीएनबी शाखा की ग्राहक अनीता देवी के खाते से राशि निकासी का प्राथमिकी 10 फ़रवरी को दर्ज किया गया था.पीड़िता अनीता देवी ने लिखित आवेदन दिया था की 1 फ़रवरी को ज़ब हम पैसे की निकासी करने के लिए पीएनबी बैंक शाखा मे गई तो मालूम चला की मेरे खाते से 14 हजार की अवैध निकासी पहले ही हो चुकी हैँ.जिसका आरोप पीड़िता ने बैंक शाखा प्रबंधक एव अन्य बैंक कर्मियों पर लगते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.जिसके आधार पर पुलिस कार्यवाई प्रारम्भ किया.वही पीड़िता अनीता देवी ने बतया की मैं बहुत ही गरीब महिला हूँ.एक - एक पैसा मजदूरी,मेहनत करके जमा किया था.जाँच के क्रम उक्त बैंक का कैशियर दोषी पाया गया। आरोपित द्वारा फरियादी के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 14 हजार रूपए निकालकर अवैध लाभ अर्जित किया था। गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया.