नामांकन अनियमितता के दोषी अनुग्रह कॉलेज प्राचार्य को ना बजाये विश्वविद्यालय प्रशासनः अभाविप।

नामांकन अनियमितता के दोषी अनुग्रह कॉलेज प्राचार्य को ना बजाये विश्वविद्यालय प्रशासनः अभाविप।
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विगत कई दिनों से लगातार अनुग्रह महाविद्यालय में स्नातक के नामांकन प्रक्रिया में हुए धांधली के खिलाफ महाविद्यालय प्रशासन का विरोध किया जा रहा है। ज्ञात हो कि इस मामले में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही जी के द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य को तलब भी किया गया था एवं अभाविप कार्यकर्ताओं की मांग पर महाविद्यालय के प्राचार्य शैलेज कुमार श्रीवास्तव के विरुद्ध जांच कमिटी का गठन कर आगे की कारवाई हेतु कमिटी को आदेशित किया गया था। बता दें कि इस मामले में आज गुरुवार करीब 10:30 बजे जांच कमिटी के सदस्य द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में आकर सभी पीड़ित छात्रों से बात कर मामले की गंभीरता से जांच की गई। जांच कमिटी के सदस्यों द्वारा महाविद्यालय प्रशासन को नामांकन संबंधित सभी दस्तावेजों को जांच कमिटी के समक्ष पेश करने हेतु आदेशित किया गया है।वहीं मौके पर उपस्थित कॉलेज उपाध्यक्ष विपिन साव ने कहा कि महाविद्यालय में पढ़ने वाला एक भी छात्र कॉलेज प्राचार्य के कार्यों से संतुष्ट नहीं है, इनके द्वारा हमेशा ही छात्रों को निराशा मिली है। वहीं पूर्व कॉलेज मंत्री आदित्य आकाश ने कहा कि प्राचार्य के द्वारा मुख्य बिंदुओ से हटकर बातों को गोल गोल घुमाया जा रहा है, अतः जांच कमिटी किसी की बातों में आकर विषय से विषांतर न हो एवं निष्पक्ष रूप से मामले की जांच करे। उन्होंने कहा कि पूर्व कुलपति के कार्यकाल से महाविद्यालयों में बहुत सी अनियमितताएं व्याप्त हैं, ऐसा प्रतित होता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन अनुग्रह कॉलेज प्राचार्य को बचाने कि प्रयास कर रहे है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। नामांकन प्रकिया कि सही जांच नही हुआ तो राज्यपाल महोदय एवं शिक्षा विभाग बिहार को शिक़ायत किया जाएगा। इस अवसर पर महानगर मंत्री मैक्स अवस्थी, महानगर सह मंत्री आयुष कुमार गुप्ता, महानगर सह मंत्री आदित्य आकाश, कॉलेज उपाध्यक्ष विपिन साव, कॉलेज मंत्री शिवम कुमार समेत कॉलेज इकाई के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।