बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन

बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन     
     रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार 
        गया।मगध विश्वविद्यालय, बोधगया अंतर्गत मन्नूलाल केंद्रीय पुस्तकालय के सभागार में बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) , स्नातकोत्तर इतिहास विभाग, स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग एवं स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में " बाबू जगजीवन राम का सामाजिक व राजनीतिक दर्शन " विषय पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया के समाजशास्त्र विभाग के डॉ जितेंद्र राम मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे l कार्यक्रम आनलाइन एवं ऑफ़लाइन दोनों माध्यमों से संपन्न हुआ, जिसका सीधा प्रसारण विश्वविद्यालय के यू ट्यूब चैनल पर प्रसारित हुआ l कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो एसपी शाही एवं सम्मानित अतिथियों द्वारा बाबू जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मगध विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति माननीय प्रो शशि प्रताप शाही, माननीय प्रति कुलपति प्रो बी आर के सिन्हा, आई क्यू ए सी के समन्वयक इतिहास विभाग के प्रो मुकेश कुमार, कार्यक्रम के संयोजक इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो नृपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सह संयोजिका राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो निर्मला कुमारी, कार्यक्रम के आयोजन सचिव समाजशास्त्र विभाग के प्रो प्रमोद कुमार चौधरी तथा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों एवं प्राध्यापकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं आनलाइन एवं ऑफ़ लाइन दोनों माध्यमों से जुड़े रहे l जिन्हें प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी वितरित किया गयाl कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग के डॉ सचिन मंदिलवार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी विभाग की पूर्व अध्यक्षा एवं आईक्यूएसी की  वरिष्ठ सदस्य प्रो निभा सिंह ने किया l 
माननीय कुलपति महोदय ने अपने अभिभाषण में कहा कि बाबू जी सरस्वती पुत्र थे, वे केवल दलितों के नेता नहीं थे, वे संपूर्ण राष्ट्र के नेता थे l उनके जैसे महान व्यक्तित्व एवं ओजस्वी वक्ता कम पैदा होते हैं l इस अवसर पर समरस समाज को बनाने का काम करने वाले समाज सुधारक एवं राजनीतिज्ञ बाबू जगजीवन राम जी के सम्मान में प्रति मास बाबू जगजीवन राम स्मृति व्याख्यान के आयोजन की उद्घोषणा कुलपति जी के द्वारा की गयी, जिसमें देश भर से विद्वानों को आमंत्रित कर जगजीवन राम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्याख्यान कराया जायेगा l बाबू जी के जीवन एवं दर्शन पर शोध कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए बाबू जगजीवन राम पीठ की स्थापना का प्रस्ताव भी सभा में रखा गयाl
      आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता केंद्रीय विश्वविद्यालय दक्षिण बिहार , समाज शास्त्र विभाग के डॉ जितेन्द्र राम ने बाबू जी के जीवनी को बहुत ही सरलतम बातों से रखा जिसमें कई अनसुनी बातों की भी जानकारी दी जिसे दर्शक दीर्घा में बैठे विद्वज्जन एवं  छात्रों ने बड़े ध्यान से सुना और जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में आईक्यूएसी के सभी सदस्यगण अंग्रेजी विभाग के प्रो सुशील सिंह, संस्कृत विभाग की डॉ ममता मेहरा, दर्शन विभाग के डॉ शैलेंद्र सिंह, अर्थशास्त्र विभाग के डॉ गोपाल सिंह, वनस्पति शास्त्र के डॉ अमित सिंह, एल एस डब्लू के डॉ राजेश कुमार तथा विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता की और सम्मिलित रहे l