डां.यामा प्रसाद मुखर्जी जी के 122जयंती गया कार्यालय में धुमधाम से मनाया।

डां.यामा प्रसाद मुखर्जी जी के 122जयंती गया कार्यालय में धुमधाम से मनाया।   

           रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार

   गया। भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष शिक्षाविद् चिंतक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के 122जयंती पर जिला भाजपा कार्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रसलपुर में उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार जी के द्वारा बतलाया गया मुखर्जी जी का जन्म 6जुलाई 1901 में हुआ था इनके पिता आशुतोष मुखर्जी एक शिक्षाविद् के रूप में जाने जाते थे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी लॉ की उपाधि प्राप्त करने के बाद विदेश चले गए और1926 में वैरिस्टर बनकर लौटे डॉक्टर मुखर्जी 33वर्ष की उम्र में कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति सबसे युवा बने भारत सरकार के द्वारा अलग झंडा अलग संविधान वहां के मुख्यमंत्री को बजीरे आजम एवं अनुच्छेद 370 का विरोध करते हुए जवाहरलाल नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर एक देश में दो निशान दो विधान दो प्रधान का विरोध करते हुए श्रीनगर में घुसते ही 11मई 1953 को श्रीनगर में गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया जहां उनकी हत्या के इरादा से गलत इलाज के कारण23जून को 3:40 पर मृत्यु की सूचना दी गई ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा उनके बलिदान को शत शत नमन करते हुए धारा 370एवं 35ए को हटाकर सच्ची श्रद्धांजलि दी आज उनके जयंती पर उपस्थित नेताओ कारकर्ताओ से आवाहन किया नीतीश सरकार को  विरोध दर्ज कराने के लिए बिहार प्रदेश भाजपा नेताओं के द्वारा 13जुलाई 2023 को ऐतिहासिक गांधी मैदान पटना पहुंच कर अपने नेता के नेतृत्व में विरोध मार्च करते हुए बिहार विधानसभा को घेराव कर गया जिला भारी संख्या में उपस्थित होकर सरकार के  जनविरोधी कार्यों को विरोध कर उपस्थिति दर्ज करे इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह ने कहा कि आज मुखर्जी जी के जयंती पर आवाहन करते हैं कि बिहार विधानसभा को हजारों की संख्या में पहुंच कर अपना उपस्थिति दर्ज करे इसके लिए मंडल स्तर के कार्यकर्ता बैठक कर समन्वय बनाकर पटना पहुंचने के लिए रणनीति तैयार कर पूरे बिहार में गया जिला अव्वल रहे।इस अवसर पर जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा, पूर्व सांसद हरि मांझी,लोकसभा संयोजक क्षितिज मोहन सिंह,अनिल शर्मा,राजेश चौधरी, रूपेश वर्मा,सरयू ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता,युगेश कुमार, डॉ अनुज कुमार, गजेंद्र दास, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, जिला मंत्री बिनोद सिंह,भुवन मोहिनी,नीमा देवी, सुधांशु मिश्रा,ललिता देवी, गनौरी मांझी,कुमार सत्यशील,विजय सिंह,विजय मांझी,नरेंद्र दांगी,आकाश गिरी, देवानंद पासवान,प्रशांत कुमार,रंजीत सिंह, अमित लोहनी,रामप्रवेश सिंह,अशोक भारती, डब्लू राय,रंजीत कुमार,मनीष कुमार सहित मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता,कार्यकर्ता उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी ने किया।