विष्णुपद थाना में चोरी की घटना लगातार हो रही है लेकिन चोरी की घटना रोकने में पुलिस विफल

विष्णुपद थाना में चोरी की घटना  लगातार हो रही है लेकिन चोरी की घटना रोकने में पुलिस विफल 

          रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार                   

       गया।पीएमओ कार्यालय में नियुक्त कर्मचारी पंकज कुमार भारती खटकाचक आदर्श नगर रोड no1 में दिनांक 03/07/2023 को घर में घुसकर चोरी की गई लेकिन आज तक इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं होने पर गया जिला भाजपा का शिष्टमंडल पीड़ित परिवार से मिलने खटकाचक पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलकर  घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की पंकज कुमार भारती के द्वारा बतलाया गया लगभग एक साल से इस मकान में रह रहे हैं प्रतिदिन की तरह रात्रि में सोने के पहले मुख्य दरवाजा लगाकर सो गए लेकिन लगभग दो बजे मेरे खिड़की काटकर मेरे रखे आलमीरा तोड़कर गहना नकद जिसका मूल्य लगभग साढ़े तीन लाख रुपया है इस घटना की सूचना 112 के माध्यम से विषुपद थाना को दिया मेरे लिखित शिकायत पर विष्णुपद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई जिसका केस no 190/23 हैं । इस घटना में संलिप्त लोगो का सी सी टी वी कैमरा में कैद है भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने पीड़ित परिवार वालों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस विष्णुपद थाना में चोरी की घटना  लगातार हो रही है लेकिन चोरी की घटना रोकने में पुलिस विफल रही घटना 03/07/23 का है पीड़ित के द्वारा सी सी टी वी का फुटेज दिया जा रहा है पीड़ित के द्वारा लगातार थाना में संपर्क किया जा रहा है लेकिन थाना का रवैया सकारात्मक नही है विष्णुपद थाना के एस आई 06/07/23 को घटना स्थल का चौहदी लिखने आए थे किसी तरह का पीड़ित परिवार के साथ साथ मुहल्ला के किसी व्यक्ति से पूछ ताछ नही किया वरीय पुलिस अधीक्षक गया से मांग करते हैं कि इस घटना को चुनौती मानते हुए इस कांड में संलिप्त लोगो की गिरफ्तारी की जाए एवं विष्णुपद थाना को स्पष्ट निर्देश दिया जाय कि गस्ति दल लगातार रात्रि में किया जाय इस कांड में लापरवाह पदाधिकारियों पर करवाई की जाय तथा विष्णुपद थाना क्षेत्र में लगातार जाम बना रहता है जबकि विष्णुपद,मां मंगलागौरी पर्यटकों के लिए आना जाना रहता है स्कूल डॉक्टर,कोचिंग सेंटर है जबकि सभी विष्णुपद थाना के नजदीक है लेकिन लेकिन एक भी गस्ति दल नजर नहीं आता है वरीय पुलिस अधीक्षक गया एवं नगर पुलिस अधीक्षक गया स्वयं इस घटना को संज्ञान लेते हुए सभी घटित घटनाओं का स्वयं मोनेट्रिंग कर करवाई करने का निर्देशित करे।आज के प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता,प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी अशोक भारती,दक्षिणी मंडल अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद राजीव कुमार सिन्हा वार्ड44 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार,महामंत्री कमल बारिक,नमामि गंगे संयोजक रामप्रवेश सिंह,रौशन नंदवंशी,रवि नंदवंशी,प्रेम कुमार ,पवन नंदवंशी प्रतिनिधि मंडल में शामिल हुए।