डॉ० रामानुज के कहने पर समाजसेवियों ने एक गरीब परिवार को मदद करने को आए आगे

डॉ० रामानुज के कहने पर समाजसेवियों ने एक गरीब परिवार को मदद करने को आए आगे।
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया। स्वाब संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सह कृषि एवम पर्यावरण तथा शिक्षा एवम स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे समाजसेवी डॉ० रामानुज महाराज ने टेकारी प्रखंड के मऊ निवासी विजय राय को अन्न दान कर मदद किया।

कहा जाता है कि : "अन्नदानं परं दानं विद्यादानमतः परम् । अन्नेन क्षणिका तृप्तिर्यावज्जीवं च विद्यया ॥" अर्थात अन्नदान को सर्वश्रेष्ठ एवं पुण्यदायक माना गया है। धर्म में अन्नदान के बिना कोई भी जप, तप या यज्ञ आदि पूर्ण नहीं होता है। अन्न एकमात्र ऐसी वस्तु है जिससे शरीर के साथ-साथ आत्मा भी तृप्त होती है। इसीलिए कहा गया है कि अगर कुछ दान करना ही है तो अन्नदान करो।

डॉ० रामानुज के साथ मिलकर बोधगया प्रखंड अंतर्गत सिराजपुर निवासी उदय कुमार ने टेकारी के मऊ निवासी विजय राय के परिवार को मुसीबत में देख अन्न दान करने में मदद किया। उदय कुमार ने भोजन हेतु 90 कि० ग्रा० चावल का प्रबंध कर उनके घर भेजवाया। 

विद्यां ददाति विनयं विनयाद् याति पात्रताम् । पात्रत्वात् धनमाप्नोति धनात् धर्मं ततः सुखम् ॥ विद्या विनय देती है; विनय से पात्रता, पात्रता से धन, धन से धर्म, और धर्म से सुख प्राप्त होता है ।

इसी तर्ज पर डॉ० रामानुज के कहने पर एक ओर जहां मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गांधीजी नगर, कुजापी, गया के प्राचार्य सह निदेशक प्रवीण रंजन गांधी ने मऊ निवासी विजय राय के बच्चा को स्कूल ड्रेस एवम कॉपी खरीदने हेतु चेक देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। वहीं दूसरी ओर मगध कॉलोनी रोड नं 3 निवासी डॉ० ब्रजेंद्र कुमार ने स्कूल बैग को उपहार स्वरूप भेंट किया तथा चेरकी डीह निवासी चेरकी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार उर्फ संजीत कुमार ने अन्य पाठ्य सामग्री खरीद कर उनकी मदद कर उनके हौंसला बढ़ाए।