मारपीट के खिलाफ छात्र संगठन एकजुट, कुलानुशासक का पुतला फूंका

*मारपीट के खिलाफ छात्र संगठन एकजुट, कुलानुशासक का पुतला फूंका*
रिपोर्टः डीकेपंडित गया बिहार
गया। दिनांक 7 जुलाई को ऋषि चंदन कुमार के ऊपर जानलेवा और मगध विश्वविद्यालय के दैनिक कर्मी द्वारा बर्बर पिटाई के खिलाफ और कुलानुशासक के ढुलमुल रवैये के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों ने आज एकजुटता का परिचय देते हुए कुलानुशासक का पुतला फूंका। इस मौके पर विभिन्न छात्र संगठनों ने कहा कि कुलानुशासक का रवैया छात्र विरोधी है। उनके संरक्षण से एक दैनिक कर्मचारी के पिटाई के बाद बचाया जा रहा है। उल्टे छात्र को दोषी बनाने को विवश किया जा था। मानसिक प्रताड़ित कर पीड़ित छात्र द्वारा पैर पकड़ कर माफी मंगवायी जा रही थी। छात्र की गलती मनवाने के लिये विवश किया जा रहा था और उससे जबरन हस्ताक्षर ली जा रही है। ऐसे दोषपूर्ण कार्य को माफ नही किया जा सकता है। हम सभी छात्र संघटन इसका पुरजोर विरोध करते है। आगे हम आम छात्रों से अपील करते है कि मगध विश्वविद्यालय के भ्रष्ट रवैया के खिलाफ आपनी आवाज को बुलन्द करे। आपके साथ हम सभी छात्र संगठन एकजुट है। पुतला दहन के बाद छात्र संगठनों ने कुलपति कार्यालय के पास धरना दिया। धरनाथियो के समक्ष आकर कुलपति के समक्ष दस सूत्री मांग पत्र सौपा जिसको देखते हुये कुलपति ने  दोषी दैनिक कर्मचारी को छुट्टी करते हुये तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर उचित जाँच का आदेश दिया। विभिन्न मांगों को पूर्ण करने के आदेश और आश्वासन के बाद कुलपति के न्यायपूर्ण निर्देश के बाद छात्र संगठन माने। कुलपति ने निर्देश दिया क हमारेकर्मचारियों के साथ अगर कोई असामाजिक तत्व , दलाल दिखाई दिए उनके ऊपर विधि संवत करवाई की जाएगी। किसी छात्रों से पैसा लिया जाएगा तो दोषी कर्मी, अधिकारी को पदमुक्त किया जाएगा। सभी कमर्चारियों को आई कार्ड दिया जायेगा जिसे उनके पास रखना अनिवार्य होगा। इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार छात्र संगठन आइसा की ओर से सोनू कुशवाहा, विकास रंजन, कुणाल किशोर, इंकलाबी छात्र से कमलेश कुमार, जाप से अशोक यादव, एआईएसएफ के रविन्द्र कुमार, छात्र राजद से संतोष कुमार, योगेंद्र कुमार, संतोष कुमार यादव, छात्र जदयू से गोरेलाल, एनएसयूआई से रविरंजन निलय, छात्र आवाम मोर्चा के मिर्त्युञ्जय सिंह, अभिषेक राठौर,  रंजीत कुमार, पंकज टेक्निकल, रविन्द्र गोह, मुकुल चौहान के साथ सैकड़ो छात्र मौजूद थे।