विद्यालयों के संचालन के लिए खनियाधाना में मॉनिटरिंग व्यवस्था हुई तेज /अनुपस्थित शिक्षको एवं लापरवाह समूह को नोटिस जारी

खनियाधाना – जनपद शिक्षा समिति के निर्देशन में शिक्षण सत्र के शुरू होते ही विद्यालयों में कसावट लाने के लिए निरीक्षण दल गठित कर मॉनिटरिंग तेज कर दी गई है ! खनियाधाना बीआरसीसी संजय भदौरिया ने बताया कि दल द्वारा निरीक्षण के दौरान अधिकांश विद्यालयों का विधिवत संचालन पाया जा रहा है । वहीं कुछ लापरवाही भी सामने आ रही है ! लापरवाह स्व सहायता समूह पर विधिवत कार्यवाही किए जाने के प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजे जा रहे हैं साथ ही लापरवाह शिक्षकों का वेतन काटने की कार्रवाई की जा रही है । आज हुए निरीक्षण के क्रम में शासकीय प्राथमिक विद्यालय हरीपुर एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय पीपलखेड़ा का निरीक्षण बीएसी दिनेश अहिरवार, सुशील शर्मा एवं पुष्पेंद्र सिंह चौहान के दल द्वारा किया गया ! जिसमें जगदंबा स्व सहायता समूह हरीपुर , एवं खैरी वाली माता स्व सहायता समूह पीपलखेड़ा द्वारा प्रधानमंत्री पोषण आहार का वितरण अनियमित रूप से पाया गया ! प्राथमिक विद्यालय बसाहर का निरीक्षण सीएसी राम सिंह जाटव और कमलेश नायक के द्वारा किया गया ! जहां एक सप्ताह से दुर्गा स्वयं सहायता समूह बसहर द्वारा मध्यानह भोजन वितरण नहीं किया गया !

 गत दिवस 10 जुलाई को सिनावल कला में सीएसी संजीव पुरोहित के निरीक्षण के समय शासकीय प्राथमिक विद्यालय रजपुरा के शिक्षक देवी लाल प्रजापति, गिर्राज त्यागी एवं नंदकिशोर आदिवासी अनुपस्थित मिले! एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय दविया जगन में शिक्षक रामगोपाल आदिवासी अनुपस्थित थे ! वही 12 जुलाई को पिपरोदा उबारी सीएसी दीपक गुप्ता के अनुवीक्षण में शासकीय प्राथमिक विद्यालय काजी खेड़ा के शिक्षक राजेश लोधी , शासकीय प्राथमिक विद्यालय वराबटपुरा तेरही मैं शिक्षक लालाराम सेन, शासकीय प्राथमिक विद्यालय कॉलोनी चंदेरिया में हरिभान सिंह यादव अनुपस्थित मिले ! निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित को नोटिस जारी कर, समूह के विरुद्ध कार्यवाही वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्तावित एवं अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी कर उनके विरुद्ध वेतन काटने की कार्रवाई विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय खनियाधाना को प्रस्तुत की जा रही है!

साथ ही जनपद शिक्षा समिति की समीक्षा बैठक में मॉनिटरिंग व्यवस्था के तहत जनपद शिक्षा केंद्र खनियाधाना के समस्त सीएसी अपनी नित्य की लोकेशन कार्यालय व्यवस्था के प्रभारी बीएसी विकास भार्गव फोन लगाकर उनकी प्रतिदिन की लोकेशन लेकर , की जा रही कार्यवाही को संधारित करेंगे!