मगध प्रक्षेत्र, आई0जी0 पहुंचे औरंगाबाद

मगध प्रक्षेत्र, आई0जी0 पहुंचे औरंगाबाद                          ( विधि -  व्यवस्था का जाना हाल )।                              अजय कुमार पाण्डेय   औरंगाबाद:( बिहार ) में  दिनांक
3फरवरी 2021 को 


*मगध प्रक्षेत्र, आई0जी0 अमित लोढ़ा* औरंगाबाद पहुंचे! जहां समाहरणालय स्थित परिसर में *पुलिस कर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी* दी गई! इसके बाद मुख्यालय स्थित *पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंच कर पुलिस अधिकारियों से काफी देर तक वार्ता* भी की! जहां औरंगाबाद *पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद* रहे!   पुलिस पदाधिकारियों के वार्ता पश्चात मौके पर मौजूद *संवाददाताओं की टीम ने जब मगध प्रक्षेत्र, आई0जी0 से सवाल पूछा कि औरंगाबाद आने का आपका परपस क्या* है? तब *पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए मगध प्रक्षेत्र, आई0जी0 ने कहा कि देखिए मैं मगध प्रक्षेत्र महा निरीक्षक का पद हाल ही में ग्रहण किया है! इसी क्रम में मेरे जितने भी जिले हैं! उसका मैं अपने रेंज का भ्रमण कर रहा हूं! वहां की जो भौगोलिक स्थिति है! वहां की जो समस्या है! उन सबके बारे में जान रहा हूं! साथ ही साथ हमारे जो पुलिस अधीक्षक हैं!  उन्होंने क्या - क्या काम किया है! उसको देख रहा हूं! मुझे आपको बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि औरंगाबाद में बहुत बढ़िया काम कर रही है यहां की पूरी पुलिस टीम!  खासकर पुलिस अधीक्षक! बहुत प्रोफेशनल अभी मैंने यहां पर जितने भी नक्सल, क्रिमिनल एक्सीडेंट्स है! साथ ही जितने प्रोफेशनल क्राइजेस है! जैसे रॉबरी, डकैती इन सब का एनालाइसिस किया है और देख रहा हूं कि सभी में पुलिस ने बहुत प्रोफेशनल तरीके से काम किया है! कुछेक - दो मैंने निर्देश भी दिया है! मुझे उम्मीद है कि इसे ये अनुपालन जल्द ही कर लेंगे और हमारी टीम बहुत बढ़िया* है पूरे मगध प्रक्षेत्र में! मेरी तरफ से *इनको समय-समय पर जो भी मार्गदर्शन की जरूरत पड़ेगी वो मैं* दूंगा! साथ ही मैं चाहता हूं कि *हमारी जो पुलिस है वो स्मार्ट पुलिसिंग करें! स्मार्ट पुलिसिंग का मतलब है कि सबसे पहले हमारे जितने भी पुलिसकर्मी है! ऑल रेडी बहुत बढ़िया है!  बहुत स्मार्ट है! वो और फिट होए! पब्लिक से उनका बर्ताव अभी भी अच्छा है और अच्छा हो! किसी को थाने पर ज्यादा देर इंतजार करने की जरूरत न पड़े! मैं जानता हूं कि पुलिस को बहुत समस्या है! बहुत यहां पर इमप्रेशर है! बट फिर भी हम लोग इसको *पेसेस* ( धैर्य )  से सुनें तो *काफी हद तक पब्लिक  का प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते* हैं! एज *ए0आई0जी0 मैं खुद सब पब्लिक का फोन उठाता* हूं और *मैं सब मैसेजेस भी देखता* हूं! हमारे सब पुलिसकर्मी भी करते हैं और साथ ही साथ *एफिसिंसियर सेक्टर पर भी मैं काम पर भी जोर देता* हूं! ऑल रेडी यहां पर हो रहा है!  अब मैं चाहुंगा कि और हम लोग *सिस्टम* बांटे! जो अपने काम प्रोफेशनल तरीके से पूरी तरह *सिक्योरिटी* को करें! *बट मुझे आपको फिर बताते हुए हर्ष हो रहा है कि बहुत बढ़िया यहां के सभी लोगों ने काम* किया! आप लोग खुद जानते हैं कि यहां पर जैसे इन्होंने *ए0टी0एम0* केस का भी पूरा उद्भेदन किया! *कोढ के गैंग का भी इन्होंने उद्भेदन* किया!  जो इन्होंने अभी सारी चीजे बताई औ*एस0पी0 साहब स्वयं सभी केसे की मॉनिटरिंग* करते है और आने वाले दिनों में *हमारे धार्मिक पर्व भी आने वाले* हैं! उन सबके लिए मैं *एस0पी0 साहब को एडवांस.जब संवादाता ने *औरंगाबाद मेंक्राइम लगातार बढ़ता*जा रहा है! *मोटरसाइकिल
 चोरी, बैंक के पास रुपया छी लेनमहंगी -  महंगी गाय चोरी की घटनाएं आम बाते* हो गई है! तब कहा कि उसी पर *अभी बातें हुई* है! *एस0पी0 साहब‌ ये भी अच्छे से काम* करें! *एस0पी साहब जी सिर्फ 05 महीने पहले ही यहां आए हैं और जो एक्सपीरियंस* है! इसके पहले *मैं भी नालंदा का जिला एस0पी0 रह चुका* हूं! मुझे उम्मीद है कि *बहुत जल्दी ये जो शिकायतें आपकी है दूर* हो जाएगी! जब पूछा कि *बालू और दारू दोनों चीजों पर सरकार द्वारा हमेशा गाइडलाइन* तो जारी होती है! लेकिन इसके बावजूद भी *बालू माफिया और दारू माफिया नहीं मान पा रहे* हैं! तब कहा कि देखिए *पुलिस इस पूरे रोल में अपना जो रोल है!  उसे बखूबी निभा रहा है और इस बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहता* हूं! संवाददाता ने जब *मगध प्रक्षेत्र, आई0जी0  से पूछा कि  बारुण -  नबीनगर एन0टी0पी0सी0  मुख्य पथ पर थाना बगल में है? और प्रशासन द्वारा बारून में छापेमारी कई बार होता रहा है! इसके बावजूद भी बालू माफिया नहीं मान रहे हैं और नहर वाली जो पूरब दिशा की ओर रोड निकली है! जो बरुआ पुल की तरफ आकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 02 में मिलती है! उसमें इतना अधिक अवैध बालू गिरा दिया गया है कि आम लोगों को चलना भी दुर्लभ हो गया है! तब जवाब देते हुए कहा कि इसमें देखिए हम लोग पुलिस का रोल कर रहे हैं! बाकि इसमें कई टीम आते हैं!  जिसमें जिला प्रशासन और कई डिपार्टमेंट आते हैं! माइनिंग डिपार्टमेंट वगैरह! सबके साथ मिलकर जो भी कार्रवाई होगी! कल भी जारी है और आगे भी जारी* रहेगी! जब *मौजूद संवाददाताओं ने पूछा कि हाल ही में गोह थानाध्यक्ष को निगरानी विभाग ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार* किया है! लगातार इस प्रकार *पुलिस पर आरोप लगते जा रहे हैं! पुलिस का जो इमेज है!  वह धूमिल होते जा रहा है!  इस पर आप क्या कहेंगे? तब मगध प्रक्षेत्र आई0जी0 ने जवाब देते हुए कहा कि देखिए पुलिस का जो इस तरह के बता रहे हैं तो पुलिस की जो शहादत है! जितने लोगों ने सेकरेफाइज किया! न केवल बिहार पुलिस, बल्कि पूरे इंडिया में! पुलिसिंग इतनी अच्छी हो रही है! तभी आपके इतने अच्छे डेवलपमेंट हो रहे हैं! मैं तो औरंगाबाद 10 साल पहले भी  भी आया था और आज के औरंगाबाद तथा 10 साल पहले के औरंगाबाद में बहुत फर्क है! आपका क्षेत्र से पता है! बिना पुलिसिंग के ये हो नहीं सकता है तो कृपया इस तरह के नकारात्मक खबरों से दूर ही रहे, तो ऐसी चीजें होती है! मैं इस पर डिपेंड बिल्कुल नहीं कर रहा हूं! लेकिन इसके लिए पूरे पुलिस विभाग को नहीं बोल सकते हैं और मेरे जितने पुलिसकर्मी  मेहनत करते हैं! सी0आर0पी0एफ0 के लोग एस0एस0बी0 के लोग अपनी जान को बाजी रखकर रोज जंगलों में, पहाड़ों में चलते हैं! कृपया उसका पूरा मान - सम्मान* करें!