हम (से०) पार्टी के गया जिला इकाई के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में धरना

हम (से०) पार्टी के गया जिला इकाई के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में धरना 
रिपोर्टः डीकेपंडित 
गया। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) पार्टी के गया जिला इकाई के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान के गेट नंबर 5 पर धरना दिया गया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के गया जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने किया। धरना कार्यक्रम में पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री उपस्थित हुए। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  श्री मांझी ने कहा प्रदेश में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में चल रही सरकार पूरी तरह से गरीब ,दलित विरोधी है। इनके द्वारा जो भी योजनाएं चलाई गई है वह हाथी के दांत के समान है चाहे शराबबंदी की बात हो, नल जल योजना की हो, आवास योजना की हो गरीबों को परवाना परचा देने की बात है, सभी केवल कागजों में ही दिखाई देते हैं और सभी योजनाएं अफसरशाही और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। राजद शासनकाल में अपराधी और दबंग लोग गुंडई बिहार में करते थे लेकिन आज नीतीश कुमार की सरकार में ब्लॉक से लेकर सचिवालय तक पूरी तरह से अफसर गुंडई और तानाशाही रवैया अपनाया हुए हैं। आज का सरकारी कार्यालय ब्लॉक हो चाहे प्रदेश का सचिवालय हो या जिला हो पूरी तरह से दुकान में तब्दील हो गया है। बिना चढ़ावा का कोई गरीब का काम नहीं होता ।अभी दुकान खोल करके लोग बैठे हैं सब चीज का बोली लगती है इस तरह का नीतीश सरकार अफसरों के माध्यम से गुंडई करके शासन चला रहे हैं। यह जनता पूरी तरह से भली-भांति समझ रही है ,आने वाले 24 और 25 के चुनाव में करारा जवाब देगी। जिन मुद्दों को लेकर आज पार्टी द्वारा धरना दिया जा रहा है यह सभी मुद्दे जनहित में अति आवश्यक है आज भी सामाजिक रूप से आर्थिक रूप से पिछड़े लोग जिन को मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए आज भी टकटकी लगाए बैठे हैं और सरकार कागजों में योजनाओं को पूरा कर अपनी पीठ थपथपा ने में लगी हुई है। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले प्रदेश के मुखिया  चारसिटेड उपमुख्यमंत्री को नहीं हटा रहे हैं, जवाब नहीं दे रहे हैं, आखिर उनकी क्या राजनीतिक मजबूरी है। इससे साफ जाहिर होता है कि नीतीश कुमार जी को केवल कुर्सी का प्रेम है और कुर्सी पर बने रहने के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं।  शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति को समाप्त करने का पुरजोर विरोध करता हूं और जब तक राज्य सरकार इसको वापस नहीं लेती है हम लोग चैन से बैठने नहीं देंगे। प्रदेश के  प्रतिभावान युवाओं की हक मारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में श्री रमेश सिंह जी, दिलीप यादव ,कौशलेंद्र प्रसाद, राधेश्याम प्रसाद ,मारकंडे प्रसाद चंद्रवंशी ,पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह ,पार्वती देवी, छोटू कुशवाहा, राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर मांझी ,अनिल यादव, विजय कुमार, पंकज सिंह, दिवाकर सिंह, इकराम खान ,गोपाल सिंह, प्रमोद मांझी ,बुलबुल सिंह ,आयुष कुमार, रामसनेही मांझी, मुकेश मांझी, दीना मांझी, मुकेश चौधरी, अजीत कुमार, राज गौतम ,रूबी देवी ,सावित्री देवी ,ललिता देवी, संतोष सागर ,रामप्रीत भारती, वीरेंद्र सिंह ,अजमत खान ,संतोष विश्वकर्मा ,मनोज मांझी, विनायक कुमार ,उमेश दास, श्यामसुंदर भारती, विकास कुमार, धर्मेंद्र मांझी, इंद्रजीत मांझी, आदि ने संबोधित किया।