डीएम ने गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल शेरघाटी को तुरंत पानी निकासी की व्यवस्था करने का निर्देश

डीएम ने गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल शेरघाटी को तुरंत पानी निकासी की व्यवस्था करने का निर्देश            

 रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार

गया। शेरघाटी प्रखंड के इंदिरा नगर, शुमाली मुहल्ला एवं नई बाजार दलित टोलों में वर्षा का पानी जमने से सम्बंधित प्रकाशित खबर पर जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल शेरघाटी को तुरंत पानी निकासी की व्यवस्था कराने का निर्देश दिए थे, जिसके आलोक में कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि जेसीबी मशीन के माध्यम से जल निकासी के लिए रास्ता बनाया गया है साथ ही ह्यूम पाइप लगाकर तत्काल पानी की निकासी करा दी गई है। उन्होंने बताया कि शेरघाटी रिंग रोड का निर्माण प्रगति पर है, जिसका कुल लंबाई 8.05 किलोमीटर है। निर्माण कार्य के तकनीकी स्वीकृति प्राक्कलन में तीन आरसीसी स्लैब कल्वर्ट एवं 7 ह्यूम पाइप प्रावधानित है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में संभावित जलजमाव वाले स्थानों को चिन्हित कर उन स्थानों पर कल्वर्ट का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, ताकि भविष्य में भारी वर्षा के बावजूद भी जलजमाव की स्थिति ना रहे।