अचलगंज व बक्सर में चौरी-चौरा कांड के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में किया गया बृहद कार्यक्रम का आयोजन

अचलगंज व बक्सर में चौरी-चौरा कांड के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में किया गया बृहद कार्यक्रम का आयोजन 

उन्नाव ;

मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में आज शासन द्वारा अचलगंज में चौरी चौरा कांड के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसकी शुरुआत शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्म भूमि बदरका से की जाएगी। कार्यक्रम भव्य बनाने के लिए, सम्बन्धित अधिकारियों ने बदरका स्थित आजाद स्मारक परिसर में एक बैठक की एवं कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। 
 मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शताब्दी वर्ष के तहत आज विभिन्न शहीद स्मारक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिनका शुभारम्भ बदरका शहीद चन्द्र शेखर आजाद स्मारक से होगा। आज सुबह आठ बजे से प्रभात फेरी से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ तथा प्राथमिक विधायलयो के बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम, रंगोली, नृत्य नाटिकाएं, योगा आदि सम्पन्न हुआ । सूचना विभाग उन्नाव के द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से प्रधान मंत्री व मुख्य मंत्री का सम्बोधन लोगों को सुनाया गया। इसके अलावा विभिन्न कलाकारों द्वारा राष्ट्रीय गीत, संगीत के कार्यकम होंगे। बदरका के अलावा बेथर पण्डित प्रताप नारायण मिश्र स्मारक स्थल, व बक्सर स्थित शहीद राजा राव राम बक्स सिंह स्मारक पर हरिबंस लाल शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऊँचगांव चंद्रिका देवी इंटर कॉलेज तनगापुर ,प्राथमिक विद्यालय मलयपुर आज के छात्रों आदि स्कूलों के छात्रों द्वारा वंदे मातरम का गायन कर बक्सर स्थित राजा राव रामबख्स सिंह शहीद स्थल पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किये गये ।अचलगंज स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मारक स्थल बदरका में आयोजित चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अवसर पर जनपद उन्नाव में जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश प्रजापति,डीआईओएस  राकेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय, डॉ मधु ताम्बे, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं अध्यापिकाएं व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।